प्रधानमंत्री मोदी ने फिलिस्तीन के राष्ट्रपति से की बात, अस्पताल हमले पर जताई संवेदना
प्रधानमंत्री मोदी ने फिलिस्तीन के राष्ट्रपति से की बात
नईदिल्ली। इजराइल और हमास में जारी जंग के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज गुरूवार को फिलिस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास से बातचीत की है। उन्होंने गाजा के अल अहली अस्पताल में नागरिकों की मौत पर भी संवेदना व्यक्त की। मोदी ने अब्बास को भरोसा दिलाया कि भारत फिलिस्तीन के लोगों के लिए मानवीय मदद जारी रखेगा।
इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने क्षेत्र में हिंसा, आतंकवाद और बिगड़ती सुरक्षा स्थिति पर उन्होंने चिंता साझा क। . उन्होंने इजराइल-फिलिस्तीन मुद्दे पर भारत की सैद्धांतिक स्थिति को भी दोहराया। इससे पहले विदेश सचिव अरिंदम बागची ने कहा था कि फिलिस्तीन को लेकर भारत की नीति लंबे समय से एक ही रही है भारत बातचीत के जरिए हमेशा से आजाद और संप्रभु फिलिस्तीन चाहता है। उन्होंने कहा था कि भारत, इजराइल में भी शांति चाहता है।
गाजा में 3785 लोग मारे गए
बता दें कि इजराइल और हमास की जंग का आज 13वां दिन है। ‘न्यूयॉर्क टाइम्स’ ने हमास के कब्जे वाले गाजा के हेल्थ डिपार्टमेंट के हवाले से बताया है कि गाजा में अब तक कुल 3785 लोग मारे गए हैं। इनमें 1524 बच्चे और 120 बुजुर्ग हैं। 12 हजार 493 लोग घायल हैं। इनमें चार हजार बच्चे हैं