हिमंता बिस्वा सरमा ने बताया कैसे है कांग्रेस को वोट देना मतलब बाबर और औरंगजेब को समर्थन देना !
खंडवा । कमलनाथ जी अपने आपको हनुमान जी का भक्त बताते हैं। अगर कमलनाथ जी हनुमान जी के भक्त हैं तो उन्होंने और कांग्रेस ने राम मंदिर निर्माण में रोड़े क्यों अटकाए। कमलनाथ जी के पास तो खुद का हेलीकॉप्टर है, राम भगवान के दर्शन करने क्यों नहीं गए। जन्मदिन पर मंदिर के आकार के आकार का केक काटा गया। कमलनाथ जी और कांग्रेस पार्टी चुनावी हिंदू है। कांग्रेस का यह हिंदुत्व हमें ठुकराना होगा। यह बात असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने खंडवा जिले के पंधाना में भाजपा प्रत्याशी छाया मोरे के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए कही। सरमा ने कहा कि कांग्रेस को वोट देने का मतलब अब बाबर और औरंगजेब जैसे लोगों को देश में समर्थन देना है। सरमा ने खंडवा में भी जनसभा को संबोधित किया।
राम मंदिर कांग्रेस का कभी नहीं हो सकता
असम के मुख्यमंत्री सरमा ने कहा कि कांग्रेस कहती है राम मंदिर बीजेपी का नहीं है। हम कहते हैं हिंदुओं की आस्थाओं का है लेकिन राम मंदिर कभी कांग्रेस का नहीं हो सकता क्योंकि कांग्रेस ने हमेशा मंदिर निर्माण में रोड़ा अटकाया। राम मंदिर को प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू से लेकर राजीव गांधी और मनमोहन सिंह तक बनवा सकते थे, लेकिन नहीं बनवाया। यह काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को आकर करना पड़ा।
मध्यप्रदेश की दो योजनाओं को असम में लागू किया
सरमा ने कहा कि मैं पहले कांग्रेस में था और मध्यप्रदेश आना-जाना लगा रहता था। तब यहां बिजली पानी और सड़कों की समस्या साफ नजर आती थी,लेकिन अब मध्यप्रदेश विकसित राज्य बन गया है। कुछ साल पहले मेरा यहां आना हुआ था। मेरी मुलाकात दिग्वजिय सिंह से हुई तो मैंने कहा प्रदेश बदल गया है लेकिन उनकी चुप्पी से मैं समझ गया कि यहां विकास हर क्षेत्र में हो रहा है। सरमा ने कहा कि मैंने असम में मध्यप्रदेश से प्रभावित होकर लाडली बहना योजना और मेडिकल कॉलेज में सरकारी स्कूलों के छात्रों को 5 प्रतिशत का आरक्षण देने की योजना को लागू किया है। आने वाले समय में लाडली लक्ष्मी योजना को भी शुरू करने पर मंथन जारी है।
कांग्रेस नेता एक दूसरे के कपड़े फाड़ रहे
सरमा ने कहा कि कांग्रेस के नेता यहां एक दसूरे के कपड़े फड़वाने में लगे हैं। अगर गलती से भी इनकी सरकार आ गई तो कैबिनेट बैठक में एक दूसरे के रोज कपड़े फटेंगे। कमलनाथ ने 15 महीने की सरकार में प्रदेश को सुशासन से कुशासन में बदल दिया था। हर चीज में घोटाला किया गया।
80 करोड़ लोगों को मुफ्त मिल रहा राशन
मुख्यमंत्री सरमा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कार्यकाल में देश का मान सम्मान विदेशों में बढ़ रहा है। कोरोना काल के संकट में मोदी जी ने दूसरे देशों तक भी कोरोना वैक्सीन और दवाईयां पहुंचाकर लोगों की मदद की। देश में एक भी कोरोना के इंजेक्शन का रुपया लोगों से नहीं लिया गया। देश में 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन दिया जा रहा और आने वाले 5 सालों तक यह व्यवस्था जारी रखने का ऐलान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने किया है।