पंजाब: अमृतसर में आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़, AK-47 के साथ तीन आतंकवादी गिरफ्तार
![अमृतसर में आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़, AK-47 के साथ तीन आतंकवादी गिरफ्तार अमृतसर में आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़, AK-47 के साथ तीन आतंकवादी गिरफ्तार](https://www.swadeshnews.in/h-upload/2025/02/10/1471559--3.webp)
पंजाब। पुलिस ने अमृतसर एयरपोर्ट के नजदीक आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है। पुलिस की कार्रवाई में तीन आतंकी गिरफ़्तार हुए हैं। इनके पास से पुलिस को एक AK-47, 0.3 और 0.32 बोर की पिस्टल भी बरामद हुई है। आतंकियों की पहचान लवप्रीत, करणदीप और बूटा सिंह के रूप में हुई है।
बताया जा रहा है कि अमृतसर पुलिस स्टेशन पर हुए ब्लास्ट मामले में पुलिस द्वारा जांच की जा रही थी। इसी जांच में पता चला कि, अमृतसर के ही कुछ लड़कों ने इस वारदात को अंजाम दिया था। इनमें बूटा सिंह नाम का व्यक्ति मुख्य साजिशकर्ता था। इसका भाई दुबई में हैपी पैसिया से हथियारों की सप्लाई करता था। बूटा सिंह का भाई पहले गैंगस्टर था बाद में वह आतंकी गतिविधि में शामिल हो गया। हैपी पैसिया द्वारा हथियारों की सप्लाई करके पंजाब के अलग - अलग पुलिस स्टेशनों को निशाना बनाया गया था।
जिस समय पुलिस इन्हें लेकर जा रही थी तब इनके द्वारा फायरिंग कर दी गई। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बूटा सिंह और उसका एक और साथी घायल हो गए हैं। पुलिस द्वारा तीनों की गिरफ्तारी कर ली गई है। यह अमृतसर पुलिस की बड़ी सफलता मानी जा रही है।
जानकारी के अनुसार, लवप्रीत, करणदीप और बूटा सिंह अमृतसर के ग्रामीण क्षेत्र के रहने वाले हैं। पुलिस का कहना है कि, तीनों पैसों के लिए आतंकी मॉड्यूल में शामिल हुए थे। अधिक पैसा कमाने के लिए वे इस तरह की गतिविधियों को अंजाम देते थे।