Lok Sabha Election 2024: राहुल गांधी के इस एक ट्वीट से फिर हुआ कांग्रेस को भारी नुकसान...
Lok Sabha Election 2024: इस समय देश में लोकसभा चुनाव चल रहे हैं और चुनावों के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर भी लगातार जा रही है। इसी बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अडानी का नाम लेकर फिर माहौल में गर्मी पैदा कर दी है। उन्होंने इस पर बकायदा एक अंग्रेजी अखबार की कटिंग भी चिपकाई है।
जानकारी के मुताबिक राहुल गांधी ने पुराने ट्विटर और अब के X पर पोस्ट करते हुए मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने लिखा कि भाजपा की सरकार में भीषण कोयला घोटाला हुआ है। गांधी ने आगे लिखा कि वर्षों से चल रहे इस घोटाले के ज़रिए मोदी जी के प्रिय मित्र अडानी ने लो-ग्रेड कोयले को तीन गुने दाम पर बेच कर हज़ारों करोड़ रुपए लूटे हैं, जिसकी कीमत आम जनता ने बिजली का महंगा बिल भर कर अपनी जेब से चुकाई है।
भाजपा सरकार में भीषण कोयला घोटाला सामने आया है।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 22, 2024
वर्षों से चल रहे इस घोटाले के ज़रिए मोदी जी के प्रिय मित्र अडानी ने लो-ग्रेड कोयले को तीन गुने दाम पर बेच कर हज़ारों करोड़ रुपए लूटे हैं, जिसकी कीमत आम जनता ने बिजली का महंगा बिल भर कर अपनी जेब से चुकाई है।
क्या प्रधानमंत्री… pic.twitter.com/05bqI4azvh
क्या प्रधानमंत्री बताएंगे इस खुले भ्रष्टाचार पर ED, CBI और IT को शांत रखने के लिए कितने टेंपो लगे? 4 जून के बाद INDIA की सरकार इस महाघोटाले की जांच कर जनता से लूटी गई पाई-पाई का हिसाब करेगी। हालांकि इन सब का आधार राहुल गांधी ने अंग्रेजी अखबार को बनाया है। लेकिन इसके साथ सोशल मीडिया पर राहुल गांधी ही ट्रोल होने लगे लगे का कहना है कि ये अखबार की कटिंग 2014 जनवरी की है और इस महीने में बीजेपी की नहीं बल्कि डॉक्टर मनमोहन सिंह की सरकार थी। तो क्या उनकी ही सरकार में ये घोटाला हुआ है।
सोशल मीडिया पर जमकर हुए ट्रौल:
अपने इस एक ट्वीट की वजह से राहुल गांधी सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रहे हैं, सोशल मीडिया पर लोग #RahulGandhiExposed ट्रेंड चला रहे हैं...
राहुल गांधी ने अडानी पर जो आरोप लगाया है वह जनवरी 2014 की बात है, उन्हे खुद को ही नहीं पता क्या बोल रहे! सच्चाई का सामना करो, राहुल जी। #RahulGandhiExposed pic.twitter.com/LuYwdHLiAC
— Hardik Bhavsar (Modi Ka Parivar) (@Bitt2DA) May 23, 2024
नशेडी की औकात कितनी...
— Prof. Sarita Sidh (@profsaritasidh) May 23, 2024
और बोलता कितना है ... #RahulGandhiExposed pic.twitter.com/rr5yvKqPD4
Tags
- Rahullgandhi
- Rahul Gandhi slams Narendra Modi
- Gautam Adani coal scam
- Adani selling low-grade coal
- Financial Times Adani report
- Congress to investigate coal scam
- BJP government coal scam
- Adani coal scandal
- Adani cleaner fuel fraud
- Modi shields Adani
- Adani selling low-grade coal to PSU
- Rahul Gandhi on Adani corruption
- Adani Tamil Nadu Generation and Distribution scam
- Organized Crime and Corruption Reporting Project Adani
- Adani Indonesian coal fraud
- Rahul Gandhi X post Adani