Kavach 4.0: अश्विनी वैष्णव ने गिनाई कवच 4.0 की खासियत, कहा- ड्राइवर के ध्यान ने देने पर खुद लगा देगा ब्रेक

अश्विनी वैष्णव ने गिनाई कवच 4.0 की खासियत, कहा- ड्राइवर के ध्यान ने देने पर खुद लगा देगा ब्रेक
X
आज रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव जयपुर में थे l जहां दोपहर में उन्होंने कवच 4.0 सुरक्षा प्रणाली का रेलवे अधिकारियों के साथ सवाई माधोपुर से सुमेरगंज मंडी तक ट्रायल लिया l

आज रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव जयपुर में थे l जहां उन्होंने कवच 4.0 का ट्रायल लिया l आपको बता दें कि कवच 4.0 रेलवे सुरक्षा प्रणाली के तहत सवाईमाधोपुर से कोटा के बीच रेलवे ट्रैक को कवच लैस किया गया है, जिसका आज ट्रायल किया गया l ट्रायल के दौरान उन्होंने कवच 4.0 की बहुत सारी खूबियों को गिनाई l उन्होंने अधिकारियों से बातचीत करते हुए बताया कि कवच 4.0 कैसे रेलवे की सुरक्षा को ध्यान में रखकर बनाया गया है l

खुद ब्रेक लगा देगा कवच

आज केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, "कवच 4.O के तहत लोको पायलट अपनी कैब में ही 10 किलोमीटर दूर का सिग्नल देख सकता है। अगर ट्रेन रेड सिग्नल के पास पहुंच रही है और ड्राइवर ध्यान नहीं दे रहा है, तो कवच अपने आप ब्रेक लगा देगा l कवच को बारिश, पहाड़ी इलाकों, तटीय इलाकों के अनुरूप विकसित किया गया है l अगले 5-6 सालों में पूरा नेटवर्क कवच से कवर हो जाएगा l"

साजिश रचने वालों पर होगी सख्त कारवाई

आज अपने संबोधन में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, "मैं उन लोगों से स्पष्ट रूप से कहना चाहता हूं जो डिरेल करने की कोशिश कर रहे हैं कि वे रेलवे का राजनीतिकरण करने की कोशिश न करें। उनके खिलाफ राज्य पुलिस और NIA के सहयोग से सख्त कार्रवाई की जाएगी।"

ट्रेन हादसे की हुई कई घटनाये

हाल फिलहाल में ट्रेन पलटाने की ऐसी कई घटनाये सामने आई जिसके बाद से रेलवे प्रशासन पूरी तरह से सख्ती में आ गया l सबसे पहले कानपुर में कालिंदी एक्स्प्रेस ट्रेन को एलपीजी सिलेंडर धमाके के साथ उड़ाने की साजिश रची गई थी जिसके पायलट की समझदारी से रोका जा सका l उसके बाद गुजरात के सूरत में भी ऐसी ही एक घटना सामने आई l जहां ट्रेन को पटरी से उतारने की कोशिश की गई थी l लेकिन बाद में इसकी जांच में ये पता चला था कि रेलवे के उन्हीं कर्मचारियों ने पटरी पर छेड़छाड़ की थी जिन्होंने इसकी सोचना प्रशासन को दी थी l फिलहाल उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की कारवाई की जा रहीं है l

Tags

Next Story