Ruckus in Hazaribagh: शिवरात्रि पर हजारीबाग में बवाल, झंडे और लाउडस्पीकर को लेकर भिड़े लोग

शिवरात्रि पर हजारीबाग में बवाल, झंडे और लाउडस्पीकर को लेकर भिड़े लोग
X

Ruckus in Hazaribagh : झारखंड। हजारीबाग जिले के इचाक इलाके में शिवरात्रि के दिन बवाल हो गया। बताया जा रहा है कि, झंडे और लाउडस्पीकर को लेकर विवाद इतना हो गया कि, पुलिस को मोर्चा संभालना पड़ा। बताया जा रहा है कि, क्षेत्र में विवाद के बाद पत्थरबाजी और आगजनी भी हुई है।

उपायुक्त, हजारीबाग नैंसी सहाय ने बताया कि, हजारीबाग जिले के इचाक इलाके में आज सुबह साउंड सिस्टम के इस्तेमाल को लेकर हाथापाई और पथराव हुआ। मौके पर पर्याप्त बल तैनात कर दिया गया है और वरिष्ठ अधिकारी मौके पर डेरा डाले हुए हैं। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में और शांतिपूर्ण है।

जानकारी के अनुसार हजारीबाग जिले के इचाक इलाके में हिंदुस्तान चौक पर एक समुदाय के लोग झंडा और लाउडस्पीकर लगाने की कोशिश कर रहे थे। दूसरे समुदाय के लोगों ने इसका विरोध किया। इसके बाद कुछ वाहनों में आग लगा दी गई। क्षेत्र में दोनों समुदायों के लोगों ने एक - दूसरे पर पत्थरबाजी ही की।

हजारीबाग में हुई हिंसा की घटना पर केंद्रीय मंत्री और रांची से बीजेपी सांसद संजय सेठ ने कहा, "यह निंदनीय और दर्दनाक है। सरकार को ऐसे लोगों के साथ सख्त होना चाहिए। सरस्वती पूजा के बाद मूर्ति विसर्जन के दौरान हिंसा भड़कती है। रामनवमी के दौरान, होली के दौरान, शिव बारात के दौरान हिंसा भड़कती है। आज महाशिवरात्रि है, वे कौन लोग हैं जो शांति को प्रभावित करना चाहते हैं?... देश में कहीं भी हिंसा नहीं होती है। यह झारखंड में होती है, क्यों? क्योंकि बांग्लादेशी घुसपैठिए है यहाँ।"

Tags

Next Story