Pune Sinkhole Viral Video: पोस्ट ऑफिस के अंदर सेनिटेशन डिपार्टमेंट का ट्रक सिंकहोल में समाया, Video सोशल मीडिया पर वायरल
Pune Sinkhole Viral Video: पुणे से एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है l जहां डाकघर परिसर में एक ट्रक अपने आप सिंकहोल में समा गया l यह घटना आज शुक्रवार दोपहर की है l जिसकी वीडियो सीसीटीवी फुटेज के जरिए मिली है l दरअसल अब तक की मिली जानकारी के मुताबिक सिविक सेनिटेशन डिपार्टमेंट का एक ट्रक पोस्ट ऑफिस परिसर के अंदर ही सिंकहोल में चला गया l इस मामले को लेकर बाद में फायर ब्रिगेड के एक अधिकारी ने बताया कि ड्रेनेज लाइन साफ करने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली जेटिंग मशीन ट्रक का ड्राइवर सुरक्षित बच गया।
कैसी हुई घटना
यह घटना पुणे की सिटी पोस्ट बिल्डिंग परिसर की शुक्रवार शाम 4 बजे की है l जानकारी के हिसाब से नगर निगम का ट्रक शाम में सिटी पोस्ट बिल्डिंग इलाके में आया l इस ट्रक को ड्रेनेज लाइन साफ करने के लिए बुलाया गया था l लेकिन जब ट्रक रिवर्स लेने लगा तभी ट्रक के पीछे अचानक एक बड़ा सा गड्ढा होना शुरू हो गया l और धीरे- धीरे वो गड्ढा गहरा होते चला गया l फिर देखते ही देखते पुणे नगर निगम का पूरा ट्रक उस गड्ढे में समा गया l लेकिन इस हादसे में ये अच्छा था कि चालक ने खिड़की से कूद कर अपनी जान बचा ली l
JCB से निकाला गया ट्रक
इस हादसे के तुरंत बाद फायर ब्रिगेड की टीम को घटना स्थल पर बुलाया गया l ट्रक को निकालने के लिए JCB बुलाई गई जिसमें काफी मशक्कत के बाद ट्रक बाहर निकल पाया l मिली जानकारी के मुताबिक सड़क पर 30 से 40 फिट अंदर तक गड्ढा हो गया था l इस घटना के बाद हर कोई सोच में पड़ गया कि सड़क पर इतना बड़ा गड्ढा कैसे हो गया ? क्योंकि इससे पहले शहर में इस तरह से इतना बड़ा गड्ढा कभी नहीं हुआ था l