Balodabazar News: छत्तीसगढ़ में सतनामी समाज ने किया बवाल, कई बिल्डिंगों में लगाई आग देखें वीडियो
X
By - Anurag Dubey |10 Jun 2024 5:39 PM IST
Reading Time: बताया जा रहा है कि छोटे छोटे कर्मचारियों की गाड़ी तक जला दी गई। जब उत्पात मचाया जा रहा था तो पुलिस व प्रशासन घटना स्थल पर नहीं थे।
Balodabazar News: छत्तीसगढ़ में सतनामी समाज का प्रदर्शन उग्र होता जा रहा है, जिसमें कलेक्टर दफ्तर में सतनामी समाज ने गाड़ियों को फूंक दिया सतनामी समाज के लोग अमर गुफा में हुए तोड़ फोड़ के मामले में CBI जांच की मांग कर रहे हैं।
बताया जा रहा है कि छोटे छोटे कर्मचारियों की गाड़ी तक जला दी गई। जब उत्पात मचाया जा रहा था तो पुलिस व प्रशासन घटना स्थल पर नहीं थे। लोगों में आक्रोश है कि जिम्मेदार पुलिस और प्रशासन के अधिकारी राजधानी में बैठकर फोन से लॉ एंड ऑर्डर संभल रहे हैं।
बलौदाबाजार सतनामी समाज का प्रदर्शन #Chhattisgarh #BalodaBazar #SatnamiCommunity #LatestNews #BalodaBazar #Chhattisgarh pic.twitter.com/ACYqdWreFe
— Indian Observer (@ag_Journalist) June 10, 2024
Next Story