RG Kar Rape-Murder Case: सियालदह कोर्ट ने आरजी कर बलात्कार-हत्या मामले की सुनवाई, संजय रॉय बोला - मुझे झूठा फंसाया

सियालदह कोर्ट ने आरजी कर बलात्कार-हत्या मामले की सुनवाई, संजय रॉय बोला - मुझे झूठा फंसाया
X

RG Kar Rape-Murder Case : कोलकाता, पश्चिम बंगाल। सियालदह कोर्ट ने आरजी कर बलात्कार-हत्या मामले की सुनवाई हुई। आरजी कर बलात्कार-हत्या मामले में कोर्ट ने संजय रॉय को 18 जनवरी को दोषी पाया था, जिसके बाद कोर्ट आज (20 जनवरी) सजा सुनाएगा। जानकारी के अनुसार अदालत दोपहर 2.45 मिनट तक सजा का ऐलान करेगा। सीबीआई के वकील ने दोषी के लिए मृत्युदंड की मांग की है।

मामले की सुनवाई कर रहे जज ने आरोपी संजय रॉय से कहा कि, "मैंने आपको पिछले दिन बताया था कि आपको किन आरोपों में दोषी ठहराया गया है और आपके खिलाफ कौन से आरोप साबित हुए हैं।"

इसके बाद आरोपी संजय ने जज से कहा, "मैंने कुछ नहीं किया है, न बलात्कार और न ही हत्या। मुझे झूठा फंसाया जा रहा है। आपने सब कुछ देखा है। मैं निर्दोष हूं। मैंने आपको पहले ही बताया था कि मुझे प्रताड़ित किया गया। उन्होंने मुझसे जो चाहा, उस पर हस्ताक्षर करवाए।"

आरजी कर बलात्कार-हत्या मामले में सियालदह कोर्ट जल्द ही सजा सुनाएगा। पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा है कि, "हमने जांच में सहयोग किया है...हमने न्याय की मांग की थी लेकिन न्यायपालिका को अपना काम करना था इसलिए इसमें इतना समय लगा लेकिन हम हमेशा चाहते थे कि पीड़िता को न्याय मिले।"

बता दें कि, आरजी कर मेडिकल कॉलेज में एक ट्रेनी डॉक्टर की रेप के बाद हत्या कर दी गई थी। इस मामले को लेकर कोलकाता में डॉक्टर्स ने जमकर हंगामा किया था। मुख्यमंत्री ने दोषी को सजा दिलाए जाने का ऐलान किया था। माना जा रहा है कि, अदालत संजय रॉय को फांसी की सजा सुना सकता है।

Tags

Next Story