लोकसभा चुनाव का दूसरा चरण संपन्न, शाम 5 बजे तक 60.7% मतदान
नईदिल्ली। लोकसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण में शुक्रवार को शाम पांच बजे तक 60.7 प्रतिशत औसत मतदान हुआ है। इस चरण में 13 राज्यों की 88 सीटों पर मतदान कराया गया।
असम में 70.66 प्रतिशत,
बिहार में 53.03 प्रतिशत,
छत्तीसगढ़ में 72.13 प्रतिशत,
जम्मू और कश्मीर में 67.22 प्रतिशत,
कर्नाटक में 63.90 प्रतिशत,
केरल में 63.97 प्रतिशत,
मध्य प्रदेश में 54.83 प्रतिशत,
महाराष्ट्र में 53.51 प्रतिशत,
मणिपुर में 76.06 प्रतिशत,
राजस्थान में 59.19 प्रतिशत,
त्रिपुरा में 77.53 प्रतिशत,
उत्तर प्रदेश में 52.74 प्रतिशत
पश्चिम बंगाल में 71.84 प्रतिशत
कई दिग्गज मैदान में -
दूसरे चरण में कई राजनीतिक दिग्गजों का चुनावी भविष्य दांव पर है जिनमें भाजपा की ओर से हेमा मालिनी, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत व राजीव चंद्रशेखर, अरुण गोविल, कांग्रेस के राहुल गांधी, भूपेश बघेल, केसी वेणुगोपाल, शशि थरूर जैसे दिग्गज शामिल हैं।