RapidX Train : 160 Km/h स्पीड से ट्रैक पर दौड़ेगी नमो भारत, जानिए ट्रेन से जुड़े सभी अहम सवालों के जवाब

Namo Bharat Train
X

रैपिड एक्स ट्रेन की शुरुआत 

दिल्ली-मेरठ मार्ग पर इस परियोजना के पांच चरण हैं।

नईदिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज (शुक्रवार) राष्ट्र को पहली हाई स्पीड रैपिड ट्रेन 'नमो भारत' सौंप दी। उन्होंने दिल्ली-मेरठ मार्ग के प्रथम चरण में साहिबाबाद-दुहाई खंड (रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (आरआरटीएस) का उद्घाटन पूर्वाह्न करीब 11 बजे साहिबाबाद में किया।इस हाई स्पीड ट्रेन का 'वंदे भारत ' की तर्ज पर 'नमो भारत ' नामकरण किया गया है। दिल्ली-मेरठ मार्ग पर इस परियोजना के पांच चरण हैं। उद्घाटन से पहले इस ट्रेन का ट्रायल रन हो चुका है। इसने 152 किलोमीटर प्रति घंटा से ज्यादा की गति का आंकड़ा हासिल किया।यह हाई स्पीड रेल सेवा कल से पूरी तरह शुरू हो जाएगी।

अब आइए जानते है की आखिर रैपिड एक्स ट्रेन क्या है और इससे जुड़े अन्य सवालों के जवाब -

क्या रैपिड ट्रेन


लोकल एरिया कनेक्टिविटी को बढ़ाने के लिए क्षेत्रीय रैपिड ट्रांजिट सिस्टम की शुरुआत की गई है। यह एक नई रेल-आधारित, सैमी हाई स्पीड, हाई फ्रीक्वैन्सी वाली कम्यूटर ट्रांजिट प्रणाली है। जो दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में सेवाएं देगी।

कहाँ से कहाँ तक चलेगी -


यह ट्रेन दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ के बीच 82 किमी का ऑफर तय करेगी। यह 1 घंटे से कम समय में दिल्ली को मेरठ पहुंचाएगी। पहले चरण में साहिबाबाद-दुहाई डिपो के बीच चलेगी।

स्टेशनों की संख्या -

आज से शुरू हुए पहले खंड साहिबाबाद-दुहाई डिपो के बीच पांच स्टेशन हैं। इनके नाम साहिबाबाद, गाजियाबाद, गुलधर, दुहाई और दुहाई डिपो हैं।

ट्रेन की स्पीड -


RapidX ट्रेन की स्पीड 160 किलोमीटर प्रति घंटा है और इसकी अधिकतम स्पीड 180 किलोमीटर प्रति घंटे है।

ट्रेन का किराया -

  • रैपिडएक्स के स्टेंडर्ड क्लास में किराया 20 रुपये से शुरू होगा।
  • प्रीमियम क्लास में मिनिमम किराया 40 रुपये होगा।
  • स्टेंडर्ड क्लास में साहिबाबाद से दुहाई डिपो तक का किराया 50 रुपए।
  • प्रीमियम क्लास में इसी दूरी तक साहिबाबाद से दुहाई डिपो तक का किराया 100 रुपये होगा।

ट्रेन की सुविधाएं -

  • मेट्रो की तरह पूरी तरह से वातानुकूलित
  • 2x2 ट्रांसवर्स सीट,
  • खड़े होकर यात्रा करने के लिए पर्याप्त स्थान,
  • लगेज रैक,
  • सीसीटीवी कैमरे,
  • लैपटॉप / मोबाइल चार्जिंग सुविधा,
  • डायनेमिक रूट मैप

ट्रेन का टाइम

रैपिडएक्स ट्रेनों सुबह 06:00 बजे से रात 11:00 बजे तक चलेगी।

Tags

Next Story