Uttarakhand Accident Video: दर्दनाक हादसा, नशे में खंड विकास अधिकारी ने महिलाओं को कुचला, इतने की मौके पर मौत
Uttarakhand Accident Video: उत्तराखंड के बौराड़ी जिले में एक बड़ा हादसा हुआ है, यहां खंड विकास अधिकारी की तेज रफ्तार कार ने एक महिला और 2 बच्चियों को कुचल दिया। यह दर्दनाक हादसा टिहरी के बौराड़ी में हुआ। कार को देवी प्रसाद चमोली चला रहे थे, जो प्रभारी बीडीओ जाखड़ीधार थे। उन्हें अब गिरफ्तार कर लिया गया है।
उत्तराखंड : खंड विकास अधिकारी (BDO) की तेज रफ्तार कार ने वॉक कर रही महिला और 2 बच्चियों को कुचला। तीनों की मौत हुई। आरोपी अफसर देवीप्रसाद को गिरफ्तार किया। नई टिहरी जिला मुख्यालय के बौराड़ी में ये दर्दनाक हादसा हुआ है। pic.twitter.com/exSvnA6zdh
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) June 25, 2024
यह हादसा इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। मृतक बौराड़ी के रहने वाले थे। नई टिहरी जिला मुख्यालय के बौराड़ी में एक महिला और उसकी दो भतीजियां सड़क किनारे टहल रही थीं। देखते ही देखते एक तेज रफ्तार कार उनकी ओर आई। महिलाओं ने कार से बचने की कोशिश की, लेकिन कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि उनकी कोशिशें बेकार गईं। हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बच्चियों को अस्पताल ले जाया गया। जहां उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई। इसके अलावा दो अन्य लोग भी कार की चपेट में आ गए, जिन्हें मामूली चोटें आई हैं।
उत्तराखंड : खंड विकास अधिकारी (BDO) की तेज रफ्तार कार ने वॉक कर रही महिला और 2 बच्चियों को कुचला। तीनों की मौत हुई। आरोपी अफसर देवीप्रसाद को गिरफ्तार किया। नई टिहरी जिला मुख्यालय के बौराड़ी में ये दर्दनाक हादसा हुआ है। pic.twitter.com/exSvnA6zdh
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) June 25, 2024
पुलिस ने आरोपी कार चालक प्रभारी खंड विकास अधिकारी जाखड़ीधार देवी प्रसाद चमोली को गिरफ्तार कर लिया है। मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि पुलिस ने पुष्टि की है कि सोमवार शाम को, मृतकों की पहचान रीना नेगी (36) और उनकी दो भतीजी अग्रिमा (10) और अन्विता (7) के रूप में हुई है। मृतक बौराडी के निवासी थे और दुर्घटना के समय नगर पालिका कार्यालय रोड पर शाम की सैर के लिए निकले थे।