Delhi water crisis: दिल्ली की जनता का पानी बहाया जा रहा है नाले में, लीकेज के कारण लाखों लीटर पानी हो रहा बर्बाद, देखें वीडियो
Delhi water minister Atishi: देश की राजधानी दिल्ली इस भीषण गर्मी में पानी की किल्लतों से जूझ रही है और आम आदमी पार्टी के नेता एक दूसरे के उपर आरोप लगाते नहीं थक रहे हैं। ऐसे में एक ऐसा वीडियो सामने आया जिसको देखकर किसी को भी गुस्सा आना संभव है।
जानकारी के मुताबिक, वीडियो जेल में बंद पटपड़गंज, शराब मंत्री मनीष सिसोदिया की विधानसभा क्षेत्र का बताया जा रहा है। जिसमें साफ़ तौर पर देखा जा रहा है कि जमीन पर कैसे हजारों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है।
वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म x पर शेयर करते हुए बीजेपी दिल्ली ने लिखा कि दिल्ली की सरकार पानी के नाम पर निकम्मा पन दिखा रही है।हरियाणा अपने हिस्से से ज़्यादा पानी दिल्ली को दे रहा है, मगर दिल्ली सरकार ज़्यादातर पानी टैंकर माफिया को दे देती है और लाखों लीटर पीने का पानी पाइपलाइन में लीकेज की वजह से बर्बाद हो जाता हैपने निकम्मेपन को छिपाने के लिए आतिशी धरने पर बैठ गई और दूसरों पर दोषारोपण करना शुरू कर दिया, जो उन्होंने अपने गुरु केजरीवाल से सीखा है।
दिल्ली की निकम्मी जलमंत्री आतिशी का निकम्मापन देखिये 👇
— BJP Delhi (@BJP4Delhi) June 24, 2024
हरियाणा अपने हिस्से से ज़्यादा पानी दिल्ली को दे रहा है, मगर दिल्ली सरकार ज़्यादातर पानी टैंकर माफिया को दे देती है और लाखों लीटर पीने का पानी पाइपलाइन में लीकेज की वजह से बर्बाद हो जाता है !
अपने निकम्मेपन को छिपाने के… pic.twitter.com/WcyinVSsz6