IAS Pooja Singhal: IAS पूजा सिंघल को बड़ी राहत, 28 महीने बाद कोर्ट से मिली जमानत

IAS पूजा सिंघल को बड़ी राहत, 28 महीने बाद कोर्ट से मिली जमानत
X
IAS Pooja Singhal: आईएएस के पद से निलंबित पूजा सिंघल को आज कोर्ट की तरफ़ से बड़ी राहत मिली है l

IAS Pooja Singhal: मनरेगा मामले में गिरफ्तार हुई आईएएस पूजा सिंघल को आज कोर्ट की तरफ़ से बड़ी राहत मिली है l बता दें कि आईएएस पूजा सिंघल 28 महीने पहले झारखंड के खूंटी जिले में मनरेगा योजना के घोटाले मामले में गिरफ्तार हुई थी l घोटाले की जांच में पूजा सिंघल के सीए के घर से 19 करोड़ कैश बरामद हुए थे l बता दें कि मनरेगा घोटाले का यह मामला 11 मई 2022 का है l

कोर्ट से मिली राहत

पूजा सिंघल को आज कोर्ट से बड़ी राहत मिली है l आज पीएमएलए कोर्ट ने पूजा सिंघल को जमानत दी है l मनरेगा घोटाले को लेकर IAS पूजा सिंघल 28 महीने से जेल में बंद थी l लेकिन आज नए कानून के चलते उन्हें कोर्ट से जमानत मिल गई है l नए कानून के अंदर बताया गया है कि बीएनएस की धारा 479 के तहत अगर कोई आरोपी किसी मामले में लंबे समय से जेल में बंद है और उसकी न्यायिक हिरासत की अवधि उस मामले में दी जाने वाली सजा की एक तिहाई है तो उसे बेल दी जा सकती है l

क्या था मामला

झारखंड में 6 मई 2022 को खूंटी जिले में मनरेगा घोटाले का मामला सामने आया था l उस समय खान एवं उद्योग सचिव आईएएस पूजा सिंघल ही थी l जिसपर ईडी ने छापेमारी की थी l जहां उनके सीए के घर पर ईडी को 19 करोड़ से ज्यादा के कैश मिले थे l जिसके बाद ईडी ने उनसे लंबी पूछताछ की थी और बाद में 11 मई को उन्हें गिरफ्तार किया गया था l

Tags

Next Story