देश भर में थमे ट्रकों के पहिए, हिट एंड रन एक्ट के खिलाफ ट्रक चालकों ने किया प्रदर्शन
नईदिल्ली। देश में लागू हुए नए हिट एंड रन कानून के खिलाफ ट्रक ड्राइवरों ने देश में हड़ताल कर दी है। भारतीय न्याय संहिता 2023 में हुए संशोधन के बाद हिट एंड रन के मामलों में दोषी ड्राइवर पर 7 लाख रुपए तक का जुर्माना और 10 साल तक कैद का प्रावधान है।
इस कानून के खिलाफ देश भर में ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस हड़ताल कर दी है। ट्रक ड्राइवरों और ट्रांसपोर्टर्स ने शनिवार 30 दिसंबर को देश के सभी राज्यों में प्रदर्शन किया, जोकि दूसरे दिन रविवार को भी जारी है। जालौन के आटा थाना क्षेत्र में झांसी कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर ट्रक चालकों ने जाम लगाकर इस एक्ट के विरुद्ध अपना विरोध प्रदर्शन किया है । वहीं हाईवे को जाम कर उन्होंने इस एक्ट की खामियां बताई ।
चालकों का कहना है कि हम लोग मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं । इस एक्ट के आने से हम लोग पूरी तरह से बर्बाद हो जाएंगे । इस एक्ट में 10 साल की सजा और सात लाख रुपए जुर्माना का प्रावधान है। वहीं ट्रक चालकों के प्रदर्शन से हाईवे पर जाम की स्थिति बनी रही ।