मणिपुर में नहीं थम रही हिंसा, IED ब्लास्ट में दो की मौत, गृहमंत्री शाह ने बुलाई सर्वदलीय बैठक

मणिपुर में नहीं थम रही हिंसा, IED ब्लास्ट में दो की मौत, गृहमंत्री शाह ने बुलाई सर्वदलीय बैठक
X
मणिपुर में 3 मई से हिंसा का दौर जारी है, अब तक 100 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है

इंफाल/वेबडेस्क। मणिपुर में चार दिन की शांति के बाद बुधवार शाम को एक बार फिर से हिंसा भड़क उठी। मणिपुर के कांगपोकी जिले तथा इंफाल पूर्व जिले के मध्य स्थित उरंगपत गांव और वाईकेपीआई में गोलीबारी हुई। बिष्णुपुर जिले में आईईडी विस्फोटों होने से दो लोगों की मौत हुई है, जबकि चार अन्य लोग घायल हुए हैं।इसी बीच केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सर्वदलीय बैठक बुलाई है।

जानकारी के अनुसार बिष्णुपुर जिले के क्वातकर इलाके के दक्षिणी छोर पर स्थित वार्ड नंबर 9 के पास एक पुल पर बुधवार की शाम करीब साढ़े सात बजे एक आईईडी विस्फोट हुआ। उस वक्त पुल पर एक स्कॉर्पियो कार खड़ी थी। विस्फोट से कारसवार दो लोगों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए। घायलों में से तीन नाबालिग हैं। घायल नाबालिगों को मैरंग के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उन्होंने घटना के दौरान कुछ लोगों को कार से बाहर निकलते देखा। विस्फोट से पुल और आसपास की सड़कों पर बड़े गड्ढे होने के साथ ही व्यापक नुकसान हुआ। सूत्रों ने बताया कि बम एक एसयूवी से लाया गया था। इतना ही नहीं उपद्रवियों ने फुगाचाओ अवांग लीकाई नामक स्थान पर नुकसान पहुंचाने के लिए और सेना और अन्य सुरक्षा बलों की आवाजाही रोकने के लिए पुलिया के पास सड़क पर पेड़ गिरा दिए थे।

दो महीने में 100 से अधिक की गई जान -

बता दें की पिछले माह 3 मई से राज्य में हिंसा का दौर जारी है। अब तक 110 से अधिक लोगों की जान जा चुकी हैं। कई लोग विस्थापित हो गए हैं। गृहमंत्री अमित शाह हिंसा से निपटने के लिए मणिपुर का दौरा कर चुके है। इसके बाद कुछ दिन हालात सामान्य रहे लेकिन कुकी और मैतेई समुदाय के लोगों के बीच एक छोटी झड़प के बाद हिंसा दोबारा शुरू हो गई। अब गृह मंत्री अमित शाह ने मणिपुर हिंसा को लेकर के 24 जून को दिल्ली में सर्वदलीय बैठक बुलाई है।मणिपुर में बिगड़ रहे हालात को देखते हुए सरकार सभी पर्टियों के साथ हिंसा पर चर्चा करना चाहती है।


Tags

Next Story