इम्फाल के आसमान में दिखा UFO, एक्शन मोड में आई वायुसेना, राफेल ने उड़ान भरी
इम्फाल में दिखा यूएफओ
इम्फाल। मणिपुर की राजधानी इंफाल के आसमान में रविवार को एलियंस का विमान यूएफओ नजर आया। जिसकी सूचना मिलते ही भारतीय वायुसेना एक्शन मोड में आ गई। सेना ने अपने दो राफेल फाइटर जेट्स उस UFO की खोज में भेज दिए। हालांकि यूएफओ का कुछ पता नहीं चल सका। इस दौरान हवाई सेवा भी बाधित हुई।
जानकारी के अनुसार, इम्फाल अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डे के हवाई क्षेत्र के भीतर रविवार दोपहर ढाई बजे के करीब एक उड़न तश्तरी(यूएफओ ) देखे जाने की खबर सामने आई।इस घटना के बाद पुलिस और हवाई अड्डे के अधिकारी चौकस हो गए। हवाई अड्डा और इसके आसपास सुरक्षा बलों की भारी तैनाती कर दी गई। भारतीय वायुसेना को जैसे ही यूएफओ देखे जाने की सूचना मिली तो नजदीकी एयरबेस से राफेल लड़ाकू विमान ने यूएफओ का पता लगाने के उद्देश्य से उड़ान भरी। हालांकि काफी उन्नत सेंसर होने और काफी देर उड़ान भरने के बाद भी यूएफओ को ट्रैक नहीं किया जा सका। इसके बाद लड़ाकू विमान वापस एयरबेस पर लौट आया। भारतीय वायुसेना ने एयर डिफेंस रेसपॉन्स मैकेनिज्म को एक्टीवेट कर दिया है। क्योंकि इम्फाल एयरपोर्ट से विजुअल इनपुट्स आए थे। यहाँ तलाशी अभियान चलाया गया लेकिन कुछ नहीं मिला।
वायुसेना पर चौकसी बढ़ाई -
इंफाल हवाई अड्डा के निदेशक, चिपेम्मी कीशिंग ने इस घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि यूएफओ दिखने के बाद उड़ान अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया।इसके बाद हवाई अड्डा और इसके आसपास के इलाके को पूरी तरह सील कर दिया गया। हवाई अड्डा सील होने की वजह से यात्री वहां फंसे रहे। उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। इसके बाद पूरे इलाके में चौकसी बढ़ा दी गई।