देश में केवल एक ही गारंटी है- मोदी की गारंटी: भाजपा
नई दिल्ली । भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता केके शर्मा ने आज कहा कि पार्टी मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भारी जीत की ओर बढ़ रही है। रुझानों में तीनों राज्यों में पार्टी ने निर्णायक बढ़त ले ली है और सरकार बनाने जा रही है। यह जीत स्पष्ट तौर पर मोदी द्वारा दी गई गारंटी की जीत है। वह पार्टी मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
केके शर्मा ने कहा कि देश की राजनीति अब मोदीमय होती जा रही है। देश के लोगों को मोदी की बात पर भरोसा है। उन्होंने कहा कि विपक्ष की जाति आधारित राजनीति और ध्रुवीकरण, स्पष्ट रूप से काम नहीं आया। विपक्ष के अंतिम समय के झूठे वादे और गारंटी अच्छी तरह से काम नहीं कर सके, और अब देश में केवल एक ही गारंटी है- "मोदी की गारंटी।"
केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि चुनावों के रुझान स्पष्ट बता रहे हैं कि मोदी है तो मुमकिन है। सभी लोगों के जेहन में अब यह बात आ गई है। प्रधानमंत्री मोदी ने जिस तरह से ईमानदारी, समर्पण और दृढ़ संकल्प के साथ पार्टी का नेतृत्व किया है, यही कारण है कि पार्टी को अब फल मिल रहा है। उन्होंने नरेन्द्र मोदी को बधाई देते हुए कहा कि स्पष्ट रूप से जनता ने मोदी के कामों पर मुहर लगाई है। भाजपा आने वाले लोकसभा चुनाव में भी दो तिहाई बहुमत से अधिक से जीत हासिल करेगी।
केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि छत्तीसगढ़ में शराब घोटाला, महादेव बेटिंग सहित कई घोटालों के कारण सत्तारूढ़ कांग्रेस वहां से साफ हो गई। कांग्रेस छत्तीसगढ़ को एटीएम की तरह इस्तेमाल करती थी। लोगों को भी यह बात समझ में आ गई। अब तुष्टिकरण की राजनीति को लोग पहचान गए हैं। लोगों ने मोदी पर भरोसा किया, उनकी गारंटी पर भरोसा किया।