मप्र-राजस्थान समेत पांच राज्यों में 15 नवंबर से 15 दिसंबर के बीच हो सकता है मतदान
चुनाव आयोग रविवार को कर सकता है पांच राज्यों में चुनाव का ऐलान
नईदिल्ली। मप्र समेत देश के पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर आज दिल्ली में निर्वाचन आयोग की अहम बैठक हो रही है। जिसमें सभी राज्यों के पर्यवेक्षक भाग ले रहे है। बताया जा रहा है कि बैठक में चुनावी तैयारियों की समीक्षा हो रही है। उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही तारीखों का ऐलान हो सकता है।
बता दें कि मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में इस साल विधानसभा चुनाव होना है । सूत्रों की माने तो पिछली बार की तरह राजस्थान, मध्य प्रदेश, मिजोरम और तेलंगाना में एक चरण में चुनाव कराए जा सकते है, वहीँ छत्तीसगढ़ में दो चरणों में मतदान कराया जा सकता है। हालांकि तारीखें अलग हो सकती है, वहीँ सभी राज्यों की मतगणना एक ही दिन में हो सकती है।
15 नवंबर से 15 दिसंबर के बीच मतदान -
सूत्रों की माने तो रविवार को चुनाव की तारीखों का ऐलान हो सकता है। मप्र समेत सभी राज्यों में 15 नवंबर से 15 दिसंबर के बीच चुनाव कराए जा सकते है।दिल्ली में जारी बैठक में में इन 5 राज्यों के करीब 900 चुनावी ऑब्जर्वर शामिल हैं। जिसमें जनरल ऑब्जर्वर, एक्सपेंडिचर और सिक्योरिटी ऑब्जर्वर भी मौजूद हैं। इसके अलावा मुख्य चुनाव आयुक्त भी उपस्थित है। इस बैठक में सुरक्षा से लेकर मतदान कराने की प्रक्रिया तक सभी मुद्दों पर चर्चा होगी।