Weather Update: उत्तर भारत से लेकर पूर्वोत्तर तक मौसम का कहर, दिल्ली में बढ़ेगी गर्मी, अलर्ट पर कई राज्य

उत्तर भारत से लेकर पूर्वोत्तर तक मौसम का कहर, दिल्ली में बढ़ेगी गर्मी, अलर्ट पर कई राज्य
X
Weather Update: पूरे उत्तर भारत में इन दिनों मौसम ने जबरदस्त करवट ली है l जिसका असर अलग अलग राज्यों में देखने को मिल रहा है l

Weather Update: उत्तर भारत में अचानक बदला मौसम अब कहर बनता जा रहा है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने चेतावनी दी है कि उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा और छत्तीसगढ़ समेत कई राज्यों में अगले 24 घंटे बेहद भारी पड़ सकते हैं। इन इलाकों में तेज़ हवाओं के साथ भारी बारिश और गरज-चमक की संभावना जताई गई है।

मौसम विभाग के अनुसार, यह स्थिति एक नए सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ और दक्षिण-पूर्वी मध्य प्रदेश में बने चक्रवाती परिसंचरण के चलते पैदा हुई है। इसके असर से मेघालय और अन्य पूर्वोत्तर राज्यों में भी नया चक्रवात विकसित हो गया है। अनुमान है कि इन राज्यों में तेज़ हवाएं 50 किमी/घंटा तक की रफ्तार से चल सकती हैं, जिससे जनजीवन पर असर पड़ सकता है।

इन राज्यों में रहें सतर्क

उत्तर और पूर्व भारत के जिन इलाकों में भारी बारिश की संभावना है, उनमें प्रमुख रूप से पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और ओडिशा शामिल हैं। वहीं, अंडमान-निकोबार, केरल, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में भी आंधी-पानी का पूर्वानुमान है।

वहीं पूर्वोत्तर भारत—जैसे सिक्किम, असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश में भी अगले कुछ घंटों में मौसम रुख बदल सकता है। कुछ जगहों पर ओलावृष्टि की भी आशंका है।

दिल्ली-NCR में गर्मी का प्रकोप

जहाँ एक ओर पूर्वी भारत बारिश से जूझ रहा है, वहीं दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान और मध्य प्रदेश जैसे इलाकों में गर्मी के तेवर तेज़ होने वाले हैं। पश्चिमी विक्षोभ के आगे बढ़ने से तापमान में तीन से चार दिनों में उछाल देखने को मिल सकता है।

बीते 24 घंटों में उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और ओडिशा के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई है, वहीं छत्तीसगढ़ में कई जगहों पर ओले गिरे हैं।

Tags

Next Story