Weather Update: होली में बदला मौसम का मिजाज, कहीं गर्मी, बारिश तो कहीं हो रही बर्फबारी

होली में बदला मौसम का मिजाज, कहीं गर्मी, बारिश तो कहीं हो रही बर्फबारी
X
Weather Update: देशभर में बदलते मौसम के चलते हर जगह का वातावरण अलग अलग हो गया है l

Weather Update: देशभर में मौसम लगातार करवट बदल रहा है। जहां पूर्वी और मध्य भारत के कई राज्यों में भीषण गर्मी ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं, वहीं उत्तर और उत्तर-पूर्वी इलाकों में बारिश और बर्फबारी का सिलसिला जारी है। दिल्ली-एनसीआर में भी मौसम ने एक बार फिर बदलाव दिखाया है, जहां गुरुवार शाम को तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश और कुछ जगहों पर ओले गिरने से मौसम ठंडा हो गया।

दिल्ली-एनसीआर में राहत की बारिश

गुरुवार शाम दक्षिणी दिल्ली और ग्रेटर नोएडा में अचानक मौसम ने करवट ली। आसमान में काले बादल घिर आए और कुछ ही देर में तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी शुरू हो गई। कई इलाकों में हल्की बारिश के साथ ओले भी गिरे, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई। यह बारिश भीषण गर्मी से जूझ रहे लोगों के लिए राहत लेकर आई। मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो दिनों तक दिल्ली और आसपास के इलाकों में बादल छाए रह सकते हैं और हल्की बारिश की संभावना बनी रहेगी।

गर्मी और बर्फबारी का दोहरा असर

एक ओर जहां ओडिशा, पश्चिम बंगाल, झारखंड, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में भीषण गर्मी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है और लू चलने की संभावना जताई गई है, वहीं दूसरी ओर पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र और अरुणाचल प्रदेश में भारी बारिश के साथ बर्फबारी होने की संभावना है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि आने वाले दिनों में उत्तर-पूर्वी राज्यों में भी बारिश का दौर जारी रहेगा।

15-16 मार्च को कैसा रहेगा मौसम?

मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर में 15 और 16 मार्च को बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश हो सकती है। तापमान 30 से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है। वहीं, पूर्वी और मध्य भारत में लू का असर तेज होगा, जिससे लोगों को गर्मी से बचाव के उपाय करने की सलाह दी गई है।

Tags

Next Story