मुंबई: महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री कौन? महायुति की बैठक आज, फडणवीस को मिलेगा मौका या दोबारा चौंकाएगी BJP
File Photo - महाराष्ट्र मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस
मुंबई। महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा? यह सवाल बीते कई दिनों से सुर्ख़ियों में है। महायुति को मिली प्रचंड जीत के बाद दिल्ली से लेकर मुंबई तक भाजपा के वरिष्ठ नेता मंथन करने में जुटे हैं। बीते दिनों कार्यवाहक सीएम एकनाथ शिंदे ने सीएम की रेस से अपने पैर पीछे खींचते हुए कहा था कि, जो भी महायुति से सीएम बनेगा शिवसेना उसे सपोर्ट करेगी। उनके इस बयान के बाद देवेंद्र फडणवीस के मुख्यमंत्री बनने के चांस काफी हाई हैं हालांकि भाजपा मुख्यमंत्री के लिए कोई नया नाम घोषित कर चौंका भी सकती है।
गुरुवार को गृह मंत्री अमित शाह कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार के साथ बैठक करेंगे। इस बैठक में मुख्यमंत्री के नाम को लेकर चर्चा होगी। माना जा रहा है कि, बैठक के बाद मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान हो सकता है।
महायुति की बैठक से पहले महाराष्ट्र के कार्यवाहक सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा था कि, "मैंने प्रधानमंत्री से कहा है कि अगर मेरी वजह से महाराष्ट्र में सरकार बनाने में कोई दिक्कत आती है तो अपने मन में कोई संदेह न लाएं और जो भी फैसला लेंगे, वो फैसला मुझे मंजूर है। जिस तरह से बीजेपी के लोग आपके फैसले को स्वीकार करते हैं, उसी तरह से मैंने पीएम मोदी को फोन करके कहा है कि मेरी वजह से सरकार बनाने में कोई दिक्कत नहीं होगी।"