Ayodhya Election 2024: क्या अयोध्या में बीजेपी की हार कारण राम मंदिर निर्माण है? वायरल हो रहे वीडियो का क्या है सच यहां जाने
Ayodhya Election 2024: मंगलवार 4 जून को घोषित हुए लोक सभा चुनाव के नतीजे ने देश में राजनीतिक माहौल को तितर- बितर कर दिया है। राजनीतिक जानकारों को ऐसा लग रहा है। देश में इस तरह का दौर पिछले कई दशकों में देखने को नहीं मिला है। जितने प्रत्याशियों को चुनाव में जीत मिली है, उन सभी नेताओं को बधाई मिल रही है, साथ ही हारने वाले प्रत्याशियों में मातम का माहौल है। इसी के साथ एक ऐसा मामला सामने आया है। जिसके बाद फिर राजनीतिक सवालों और जवाब के खोजने का दौर शुरू हो गया। एक फिर श्री राम जन्म भूमि और उसकी पवित्रता, उसकी मर्यादा को हिलाने का काम किया जा रहा है।
लोग अयोध्या वासियों को गाली दे रहे हैं, लेकिन किसी ने उनका दर्द नहीं समझा...।
— Dilip Singh (@dileepsinghlive) June 5, 2024
लोगों का घर तोड़ दिया, खेत खलिहान जबरन ले लिए गए। मुआवजे के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की गई...।
एक एक व्यक्ति का आंसू वोट में तब्दील हो गया, लोकतंत्र की यही खूबसूरती है...।#अयोध्या #Ayodhya pic.twitter.com/iuTegzwv3R
शायद इसका कारण यह भी है कि बीजेपी को जिस राज्य से क्लीन स्वीप करने की पूरी उम्मीद थी, वो धरी की धरी रह गई और बाजी कोई और मार ले गया। अयोध्या में बीजेपी को जीत नहीं मिली है। यहां अखिलेश की साईकिल ने कमल को रौंद दिया और अयोध्या वासियों ने बीजेपी को राम राम कर दिया है। सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो वायरल हो रहे हैं। कुछ चेहरे रोते बिलखते देखें जा रहे हैं। कुछ लोगों का कहना है कि बीजेपी ने यहां राम मंदिर बनवा कर ठीक नहीं किया। चुनाव के पहले लोगों को यही लग रहा था कि राम मंदिर बन गया है अब सारे विवाद खत्म हो गए पर जनता को कुछ और ही मंजूर था।
अयोध्या का दूसरा पहलू .....
— Firdaus Fiza (@fizaiq) June 6, 2024
हिंदुओं को गाली देने वालों को ज़रूर देखना चाहिए ....!!
अयोध्या का रामपथ बनाने में 2200 दुकाने, 800 घर, 30 मन्दिर, 9 मस्जिद और 6 मज़ार तोड़े गए .....!!
#PrimeMinister With 99 #AmitShah #NEET #Amethi #UttarPradesh #Ayodhya #NDA_सरकार_है_तैयार… pic.twitter.com/EB29R0w4fl
आज की अयोध्या को रामायण से जोड़ा गया
सोशल मीडिया पर लोंगों के कमेंट आने शुरू हो गए कि अयोध्या ने जब प्रभु श्री राम को नहीं छोड़ा तो फिर पीएम मोदी क्या चीज हैं। लोगों ने इसे वहां तक जोड़ दिया कि अयोध्या ने हमेशा से अपने राजा के धोखा किया है। लोग अयोध्या वासियों को गाली दे रहे हैं, लेकिन किसी ने उनका दर्द कोई नहीं समझ रहा है।
क्या है वायरल वीडियो का सच
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स वोटिंग के गिनती के दिन से ही अयोध्या से कुछ वीडियो वायरल होने लगे जिसमें लोगों के रोने की, बुलडोजर कार्रवाई, चौड़ी करण जैसी बात हो रही है। लोगों का कहना है लोग अयोध्या वासियों को गाली दे रहे हैं, लेकिन किसी ने उनका दर्द नहीं समझा, लोगों का घर तोड़ दिया, खेत खलिहान जबरन ले लिए गए। मुआवजे के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की गई।
अयोध्या जीत के बाद अखिलेश क्या बोले
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, "उत्तर प्रदेश की जनता ने मुद्दों पर वोट दिया और जनता के मुद्दों पर चुनाव हुआ। बीजेपी की बड़ी हार यूपी में हुई है। जहां सवाल सरकार बनने का और न बनने का है तो सरकारें बना करती हैं और सरकारें गिरा करती हैं सरकार में बहुमत न हो तो बहुत लोग को खुश करके बनाई जाती है। आगे उन्होंने कहा, "अयोध्या की जनता का मैं धन्यवाद करता हूं, अयोध्या की जनता का दुख दर्द आपने देखा होगा, उन्हें उनकी ज़मीन का पर्याप्त मुआवज़ा नहीं दिया गया, उनके साथ अन्याय किया गया, उनकी ज़मीन बाज़ार मूल्य के बराबर नहीं ली गई, आपने उन पर झूठे मुक़दमे लगाकर उनकी ज़मीन जबरन छीन ली। आप किसी पुण्य काम के लिए आप गरीबों को उजाड़ रहे हैं इसीलिए, मुझे लगता है कि अयोध्या और आसपास के इलाकों के लोगों ने भाजपा के खिलाफ मतदान किया।
अयोध्या में सपा की ऐतिहासिक जीत पर बोले अखिलेश यादव, "मैं अयोध्या की जनता का आभार व्यक्त करता हूँ। अयोध्या वालों के साथ बहुत अन्याय हुआ था।"#AkhileshYadav #Ayodhya #INDIAAlliance #NDA pic.twitter.com/jF4uLKIDQJ
— Molitics (@moliticsindia) June 6, 2024
पीएम मोदी ने नहीं लिया अपने भाषण में यूपी का नाम
बीजेपी गठबंधन के 292 सीटों पर बढ़त के बाद प्रधानमंत्री बीजेपी मुख्यालय पहुंचकर कार्यकर्ताओं को संबोधित किया अपने भाषण में उन्होंने आंध्र प्रदेश, उड़ीसा, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, केरल, तेलंगाना, बिहार, दिल्ली उत्तराखंड, हिमाचल, मध्य प्रदेश, गुजरात, छत्तीसगढ़, केरल के जनता को धन्यवाद कहा। लेकिन, उन्होंने 35 मिनट के भाषण में कहीं एक बार भी यूपी का नाम नहीं लिया है। नीचें देखें वीडियो