आमला: महिला ने की आत्महत्या, मायके पक्ष के परिजनों ने लगाएं ससुराल पक्ष पर हत्या के आरोप

आमला। आमला थाना क्षेत्र के ग्राम रंभाखेडी में एक महिला कंचन पति बबलू साहू उम्र 27 वर्ष ने दिन सोमवार 24 मार्च को शाम के वक्त करीब 5 बजे के लगभग जहर खाकर आत्महत्या कर ली। इसकी सूचना तुंरत मृतिका के पिता मीरचंद साहू निवासी बैतूल को दी गई। साथ ही शव को पीएम कराने आमला सिविल अस्पताल लाया गया। जहाँ पुलिस ने डॉक्टर द्वारा दूसरे दिन पीएम करवाकर शव परिजनो को सौप दिया।
मृतिका के पिता मीरचंद साहू ने बताया कि उसे सुबह करीब 7:30 बजे बेटी का फोन आया था उसने फोन पर बताया कि पति बबलू साहू ने बहुत मारपीट की है आप जल्दी आ जाओ।
पिता मीरचंद साहू बैतूल घर से अपने रिश्तेदार बहनोई को लेकर ग्राम रंभाखेडी बेटी के ससुराल पहुंँचे। जहाँ बेटी से बात की तो उसने बताया कि मेरा पति से झगड़ा हुआ है ओर पति ने मेरे साथ बहुत मारपीटाई की है।
बेटी का पिता होने के नाते अपने दामाद बबलू को समझाया कि आप ऐसा न करे। आपका बच्चा 22 माह का है आपको अपनी पत्नी के साथ मारपीट शोभा नही देती।
पिता ने दामाद से बोला की बेटी ओर नाती को लेकर बैतूल जा रहा हूंँ कुछ दिन बेटी ओर नाती मायके मे रहेगे तो आपका झगड़ा शांत हो जायेगा। कुछ दिनो बाद आप ले आईये वापस। लेकिन दामाद ने बोला कि वो यहाँ से जिंदा नही जायेंगी। लेकिन फिर दामाद को समझाया ओर शाम करीब चार बजे के लगभग पिता ओर रिश्तेदार बहनोई अकेले बैतूल वापस चले गये।
बैतूल घर पहुंचने के बाद तुरंत फोन आया कि उनकी बेटी कंचन ने जहर पी लिया है। तुरंत वहाँ बैतूल से बेटी के ससुराल के लिये रवाना हुए। लेकिन उनके पहुंचने से पहले ही बेटी की मौत हो चुकी थी।
पिता ने दामाद ओर बेटी के ससुराल पक्ष पर आरोप लगाया है कि उन्होंने ही बेटी को जान से मारा है। जिसकी शिकायत उन्होंने आमला पुलिस थाने मे की है। उनका कहना है कि निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कठोर कार्यवाही की जाये।
इनका कहना
मर्ग कायम कर जांच की जा रही है नवविवाहिता के मामले मे विवेचना एसडीओपी सर करते है। शव का पोस्टमार्टम कर परिजनो को सौप दिया है। प्रथमदृष्टया जहर खाना ही सामने आया है इसका पंचनामा नायाब तहसीलदार सर ने बनाया है।
सत्यप्रकाश सक्सेना
थाना प्रभारी आमला