MP NEWS: इंदौर हाई कोर्ट ने नरेंद्र सिंह तोमर को भेजा नोटिस, दस दिन में मांगा जवाब
Indore High Court
मध्य प्रदेश। इंदौर हाईकोर्ट ने विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर और विधायक निर्मला सप्रे को सोमवार को नोटिस जारी किया है। बीना विधायक निर्मला सप्रे के विरुद्ध नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंधार ने याचिका लगाई थी। निर्मला सप्रे की विधायकी को निरस्त करने के लिए पेश की गई याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने जारी नोटिस किया है।
हाई कोर्ट ने 10 दिन के अंदर स्पीकर नरेंद्र सिंह तोमर और विधायक निर्मला स्प्रे से नोटिस का जवाब देना होगा। अगली सुनवाई 19 दिसंबर को होगी। न्यायमूर्ति सुबोध अभ्यंकर की एकल पीठ ने इस मामले की सुनवाई की है।
याचिका में सिंघार ने कहा गया है कि, बीना से विधायक निर्मला सप्रे ने कांग्रेस की सदस्यता त्याग कर भाजपा की सदस्य्ता ले ली थी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने निर्मला सप्रे को कांग्रेस की सदस्यता दिलाई थी। निर्मला सप्रे बीते दिनों भाजपा के कार्यक्रम में भी शामिल हुई थी। इसके बाद कांग्रेस ने उन्हें विधानसभा में अपने साथ बैठाने से इंकार कर दिया था।
विधानसभा अध्यक्ष ने नहीं दिया कोई फैसला :
निर्मला सप्रे की सदस्यता निरस्त करने के लिए कांग्रेस ने विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखा था। विधानसभा अध्यक्ष ने कांग्रेस की याचिका पर कोई फैसला नहीं दिया था। इसके बाद कांग्रेस ने हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी।
शीतकालीन सत्र से पहले फैसले की मांग :
बता दें कि, विधानसभा का शीतकालीन सत्र जल्द ही शुरू होने वाला है। इसके पहले कांग्रेस ने निर्मला स्प्रे की विधायकी रद्द करने की मांग की है। कांग्रेस ने दलबदल कानून के तहत निर्मला सप्रे पर कार्रवाई की मांग की है। कांग्रेस का कहना है कि, अनुसूची 10 के तहत अगर कोई विधायक दल बदलता है तो उसकी सदस्यता निरस्त होती है। निर्मला सप्रे पर भी इसी के तहत कार्रवाई हो।