Raipur News: इंटरनेशनल मास्टर्स लीग का पहला सेमीफाइनल आज, रायपुर में भिड़ेंगे भारत और ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स

India and Australia Masters Semifinal : छत्तीसगढ़। राजधानी रायपुर में आज इंटरनेशनल मास्टर्स लीग का पहला सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा। यह मुकाबला रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होगा। पहला सेमीफाइनल मैच सचिन तेंदुलकर की कप्तानी वाली इंडिया मास्टर्स टीम और शेन वॉटसन के नेतृत्व वाली ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स टीम के बीच होगा।
पहला सेमीफाइनल मैच भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से शुरू होगा और मैच का टॉस शाम 7 बजे से होगा। बता दें कि, 14 मार्च को श्रीलंका मास्टर्स और वेस्टइंडीज मास्टर्स के बीच दूसरा सेमीफाइनल खेला जाएगा। वहीं इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 16 मार्च को होगा।
इंटरनेशनल मास्टर्स लीग 2025 में सचिन तेंदुलकर की इंडिया मास्टर्स ने पांच मुकाबले खेले और जिसमें से चार में जीते हैं। सिर्फ एक मैच में इंडिया मास्टर्स को ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स ने 95 रनों से हराया था। वहीं ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स की टीम ने शेन वॉटसन की कप्तानी में पांच में से तीन मैच जीते हैं।
इंटरनेशनल मास्टर्स लीग 2025 के लिए इंडिया मास्टर्स का स्क्वाड
गुरकीरत सिंह मान, सचिन तेंदुलकर (कप्तान), युवराज सिंह, अंबाती रायुडू (विकेट कीपर), स्टुअर्ट बिन्नी, यूसुफ पठान, इरफान पठान, पवन नेगी, अभिमन्यु मिथुन, धवल कुलकर्णी, विनय कुमार, सुरेश रैना, नमन ओझा, सौरभ तिवारी, राहुल शर्मा, शाहबाज नदीम।
इंटरनेशनल मास्टर्स लीग 2025 के लिए ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स का स्क्वाड
शेन वॉटसन (कप्तान), शॉन मार्श, बेन डंक (विकेट कीपर), डेनियल क्रिश्चियन, कैलम फर्ग्यूसन, बेन कटिंग, जेम्स पैटिंसन, जेवियर डोहर्टी, नाथन कूल्टर-नाइल, बेन हिल्फेनहास, जेसन क्रेजा, ब्राइस मैकगेन, बेन लॉफलिन, पीटर नेविल, नाथन रियरडन।
सेमीफाइनल मैच को लेकर ट्रैफिक व्यवस्था
सेमीफाइनल मैच को लेकर रायपुर ट्रैफिक पुलिस ने विशेष व्यवस्था की है। स्टेडियम पहुंचने के लिए आसान रास्तों का रूटमैप जारी किया गया है। इसके अलावा दर्शकों को नजदीकी पार्किंग में अपने व्हीकल को पार्क करने के निर्देश दिए गए हैं।
रायपुर के सभी प्रमुख प्रवेश मार्गों पर मध्यम और भारी वाहनों की एंट्री दोपहर 3 बजे से रात 1 बजे तक प्रतिबंधित रहेगी। ऐसे में वाहन चालकों को वैकल्पिक रास्तों का उपयोग करने की सलाह दी गई है।