कोरोना से अमेरिका में एक दिन में 1920 की मौत, अब तक 20 हजार से ज्यादा लोगों की गई जान
X
By - Swadesh Digital |12 April 2020 6:55 AM GMT
न्यूयार्क । दुनिया भर में कोरोना लगातार अपना कहर ढा रहा है। अमेरिका में सबसे ज्यादा बुरा हाल है। यहां पर 24 घंटे के भीतर 1920 लोगों की मौत हो गई है। अमेरिका में कोरोना से अब तक 20 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है और 5 लाख 32 हजार से ज्यादा लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं।
कोरोनावायरस संक्रमण के चलते पूरे विश्व में मरने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर एक लाख 2 हजार 753 हो गई है, जबकि महामारी से संक्रमित हुए व्यक्तियों का कुल आंकड़ा 16 लाख के पार पहुंच गया है। अमेरिका के वॉशिंगटन स्थित जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने इस बात की जानकारी दी।
Next Story