भारत और कतर के बीच एयर बबल समझौता 31 जुलाई तक बढ़ा
X
By - स्वदेश डेस्क |1 July 2021 7:57 PM IST
नईदिल्ली। कोरोना महामारी के कारण शुरू हुई एयर बबएल व्यवस्था को भारत और कतर ने 31 जुलाई तक बढ़ा दिया है। क़तर स्थित भारतीय ने इसकी जानकारी दी। भारतीय दूतावास के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक घोषणा की गई कि इस व्यवस्था के तहत उड़ानें फिर से शुरू हो गई हैं।
दूतावास ने ट्वीट कर कहा - "भारत और कतर के बीच एयर बबल व्यवस्था जुलाई 2021 के लिए बढ़ा दी गई है। इस व्यवस्था के तहत उड़ानें फिर से शुरू हो गई हैं। दोनों पक्षों के नागरिक उड्डयन अधिकारियों और एयरलाइंस को आवश्यक हवाई संपर्क प्रदान करने में उनके निरंतर सहयोग के लिए धन्यवाद।"
बता दें की यह समझौता 30 जून को समाप्त हो गया था। भारत ने कोरोना के प्रसार के बाद अंतरराष्ट्रीय उड़ानें रोक दी थीं और एयर बबल समझौते पर विभिन्न देशों के लिए उड़ानें संचालित की थीं।
Next Story