टी-20 में पाकिस्तान की हार पर बलूचिस्तान में जश्न, युवाओं ने एक-दूसरे को दी बधाई
इस्लमाबाद। पाकिस्तान के विभिन्न भागों में जहां आईसीसी टी-20 विश्वकप में ऑस्ट्रेलिया से हार के बाद निराशा व्य़ाप्त है तो वहीं दूसरी ओर बलूचिस्तान में इस हार का जश्न मनाया जा रहा है। लोग सड़कों पर उतरकर पाकिस्तान की हार का जश्न मना रहे हैं। सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें युवा जश्न मनाते दिख रहे हैं।
Baloch celebrating Australia's win over Pakistan in the #T20WorldCup21 Semifinals https://t.co/Q82NjfTe9s
— Tarek Fatah (@TarekFatah) November 11, 2021
इस वीडियो को अफगानी पत्रकार हबीब खान ने भी साझा किया है। उन्होंने ट्वीट कर पाकिस्तान को आतंकवाद प्रायोजक देश कहा है और दिखाया गया है कि बलूचिस्तान में लोग पाकिस्तान की हार का जश्न मना रहे हैं। सोशल मीडिया पर जारी किए गए कुछ अन्य वीडिय़ो में लोग एक दूसरे को बधाई दे रहे हैं और नाच-गाकर आस्ट्रेलिया की जीत का जश्न मना रहे हैं। उल्लेखनीय है कि ऑस्ट्रेलिया ने कल दुबई में हुए सेमीफाइनल मैच में पांच विकेट से पाकिस्तान को हरा दिया था।