अफगानिस्तान की शिया मस्जिद में धमाका, 30 लोगों की मौत, IS -खुरासान पर शक

X
By - स्वदेश डेस्क |8 Oct 2021 3:58 PM
Reading Time: काबुल। अफगानिस्तान के कुंडूज प्रांत में शिया मस्जिद को लक्ष्य कर किए गए हमले में 30 लोगों की मौत हो गई है जबकि 70 अन्य घायल भी हो गए हैं। यह धमका जुमे की नमाज के दौरान किया गया।
हालांकि अभी तक किसी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। इससे पहले रविवार को काबुल की मस्जिद में हुए धमाके में 12 लोगों की मौत हो गई थी जबकि 32 अन्य घायल हो गए थे। यह धमाका ईदगाह मस्जिद में हुआ था।
Next Story