पाकिस्तान में आतंकी हमला, चीनी इंजीनियरों और कर्मचारियों से भरी बस में धमाका

पाकिस्तान में आतंकी हमला, चीनी इंजीनियरों और कर्मचारियों से भरी बस में धमाका
X
चीनी इंजीनियरों समेत 10 लोगों की मौत

इस्लामाबाद। दासू बांध पर काम कर रहे चीनी इंजीनियरों को लेकर जा रही बस पर बुधवार को लेबर कैंप के पास आतंकी हमला हुआ है जिसमें 04 चीनी इंजीनियरों समेत 10 लोगों की मौत हो गई है। बस में 30 इंजीनियर और कर्मचारी सवार थे। आईआईडी से किये गए इस धमाके में 39 से अधिक लोग घायल हो गए हैं जिनमें कई की हालत गंभीर है।

इस समय पाकिस्तान में दासू डैम प्रोजेक्ट पर चीन के इंजीनियरों की निगरानी काम चल रहा है। एक बस में आज सुबह चीनी इंजीनियर और यहां पर काम करनेवाले कर्मचारी जा रहे थे। बस में 30 इंजीनियर और कर्मचारी सवार थे। इनके साथ बस की सुरक्षा के लिए पाकिस्तान फ्रंटियर कॉर्प्स के जवान भी थे। तभी अचानक अपर कोहिस्तान में लेबर कैंप के पास बस में धमाका हो गया। इससे घटनास्थल पर ही 10 लोगों की मौत हो गई जिसमें 04 चीनी इंजीनियर भी हैं।

39 से अधिक लोग घायल -

इसे आतंकी हमला बताया जा रहा है। इस हमले में 39 से अधिक लोग घायल हो गए हैं जिनमें कई की हालत गंभीर है। कई घायलों की हालत गंभीर होने से मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है। डिप्टी कमिश्नर मोहम्मद आरिफ ने बताया कि शवों और घायलों को रूरल हेल्थ केयर सेंटर दासू में भेज दिया गया है। साथ ही विस्फोट की तीव्रता का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है।

खैबर पख्तूनख्वा में आतंकी हमला -

इससे पहले बीती रात को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के गृह राज्य खैबर पख्तूनख्वा में आतंकी हमला हुआ था जिसमें 11 पाकिस्तानी सेना के जवानों के मरने और कई सैनिकों को बंधक बनाए जाने की खबर है। हालांकि पाकिस्तान सेना ने इस हमले में पाकिस्तानी सेना के कैप्टन अब्दुल बासित और सिपाही हजरत बिलाल के मारे जाने की पुष्टि की है। इसी राज्य के जिला होशब के शापक के पास पिछले महीने आतंकियों के हमले में फ्रंटियर कोर बलूचिस्तान का एक जवान मारा गया था। इसके अलावा 25 जून को बलूचिस्तान के सिबी में आतंकवादियों के हमले में फ्रंटियर कोर के पांच जवानों की मौत हुई थी।

Tags

Next Story