सीरिया में सेना की बस में ब्लास्ट, 13 लोगों की मौत
X
By - स्वदेश डेस्क |20 Oct 2021 2:56 PM IST
Reading Time: दमिश्क। सीरिया की राजधानी दमिश्क में बुधवार तड़के सड़क किनारे हुए दो बम विस्फोटों की चपेट में आने के कारण 13 लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई अन्य लोग घायल हो गए हैं।स्थानीय मीडिया फुटेज में क्षतिग्रस्त बस को दिखाया गया है। यह धमाका उस समय हुआ जब लोग काम पर और बच्चे स्कूल जा रहे थे।
दमिश्क में सरकारी बलों के उपनगरों पर कब्जा करने के बाद हाल के वर्षों में इस तरह के हमले कम हो गए हैं। पहले ये उपनगर विद्रोहियों के कब्जे में थे।मार्च 2011 में सीरिया में शुरू हुए संघर्ष में 350,000 से अधिक लोग मारे गए हैं। देश की आधी आबादी विस्थापित हो गई है।
Next Story