ब्रिटिश प्रधानमंत्री जॉनसन गणतंत्र दिवस पर नहीं आएंगे भारत, दौरा रद्द

ब्रिटिश प्रधानमंत्री जॉनसन गणतंत्र दिवस पर नहीं आएंगे भारत, दौरा रद्द
X

लंदन। ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने भारत आने का अपना दौरा रद्द कर दिया है। वह मुख्य अतिथि के रूप में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर भारत आने वाले थे।बता दें की उन्होंने ये निर्णय ब्रिटेन में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए लिया है।

डाउनिंग स्ट्रीट के एक प्रवक्ता के अनुसार बोरिस जॉनसन ने आज सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात की और खेद व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि वह इस महीने के अंत में योजना के अनुसार भारत आने में असमर्थ होंगे। उन्होने कहा की जिस तरह से देश में कोरोना का नया वेरिएंट फ़ैल रहा है।ऐसी परिस्थितियों में उनका के में रहना महत्वपूर्ण है, ताकि कोरोना के खिलाफ घरेलू प्रतिक्रियाओं पर ध्यान केंद्रित कर सकें।

बता दें की ब्रिटेन में नए स्ट्रेन के तेजी से फैलने के बाद लॉकडाउन घोषित किया गया है। इस महामारी से यूके में करीब दो मिलियन लोग महामारी से संक्रमित हुए है। जिसमें से अब तक 70 हजार लोगों की मौत हुई है।




Tags

Next Story