भारत में घुसपैठ करते बांग्लादेशी नागरिकों को बीएसएफ ने पकड़ा, फेंसेडिल की 320 बोतल बरामद
कूचबिहार/वेब डेस्क। जिले के रायगंज सेक्टर के अंतर्गत 06वीं बटालियन सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के बॉर्डर आउट पोस्ट (बीओपी) भीम के सीमा जवानों ने एक बांग्लादेशी नागरिक सहित दो भारतीय को तीनबीघा कॉरिडोर से पकड़ा है। पकड़े गए बांग्लादेशी नागरिक का नाम संजय सरकार (29) है। जबकि पकड़े गए भारतीय नागरिक सम्राट मंडल (28) को उसकी मां के साथ पकड़ा गया है। बीएसएफ ने शनिवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इसकी जानकारी दी।
मिली जानकारी के अनुसार, तीनों को उस समय पकड़ा गया जब कुचलीबाड़ी से मेखलीगंज की ओर गुप्त रूप से जा रहे थे। पूछताछ में पता चला कि पकड़े गए बांग्लादेशी नागरिक अवैध रूप से दाहाग्राम-अंगरापोटा एन्क्लेव के बिना बाड़ वाले क्षेत्र से सीमा पार किया था। जिसे लेने के लिए दोनों सम्राट मंडल अपनी मां के साथ पहुंचे थे। आरोपितों के कब्जे से 65 बांग्लादेशी टका, भारतीय मुद्रा 13 हजार 470 रुपये और पांच मोबाइल बरामद किए गए है। बीएसएफ ने आगे की कार्रवाई के लिए जब्त सामानों के साथ पकड़े गए तीनों आरोपितों को कुचलीबाड़ी थाना को सौंप दिया है।
उपरोक्त के अलावा दो व तीन दिसंबर को उत्तर बंगाल फ्रंटियर बीएसएफ के अधीन वाहिनियों के सीमा जवानों ने अपने-अपने सीमावर्ती क्षेत्रों में तस्करी विरोधी अभियान चलाते हुए तीन मवेशी, फेंसेडिल की 320 बोतल प्रतिबंधित कफ सिरप, 65 बांग्लादेशी टका , 13 हजार 470 रुपये भारतीय मुद्रा और अन्य प्रतिबंधित सामान जब्त किया है। जब्त सामानों की कुल कीमत एक लाख 64 हजार 114 रुपये आंकी गई है। उपरोक्त वस्तुओं को बीएसएफ के सीमा जवानों ने उस समय जब्त किया जब तस्कर इन वस्तुओं को भारत से बांग्लादेश तस्करी करने की कोशिश कर रहा था।