इजराइल-हमास के बीच युद्धविराम 24 घंटे के लिए बढ़ा, फिलिस्तीन से काई बंधक रिहा
तेल अवीव। इजराइल और हमास के बीच जारी युद्ध विराम एक और दिन के लिए बढ़ा दिया गया है। दोनों पक्ष युद्धविराम को 24 घंटे और बढ़ाने पर सहमत हुए हैं। बताया जाता है कि हमास की तरफ से 10 बंधकों की लिस्ट इजराइल को सौंपी गई है।
हमास की तरफ से कहा गया है कि इजराइल के साथ युद्ध विराम एक दिन के बढ़ गया है और ये सातवें दिन भी लागू रहेगा। इजराइल और हमास पिछले बुधवार को चार दिनों के युद्धविराम पर सहमत हुए थे और बीते शुक्रवार से यह समझौता लागू हुआ। इस दौरान हमास की तरफ से 58 बंधकों को रिहा किया गया जिसमें 40 इजराइली और 17 थाई नागरिक थे। इसके बाद युद्धविराम को दो और दिनों का विस्तार दिया गया जिसमें 28 नवंबर को 10 इजराइली व दो थाई नागरिकों की रिहाई हुई। 29 नवंबर को 10 इजराइली व 4 थाई नागरिकों की रिहाई हुई।
इस दौरान इजराइल की तरफ से तय फिलिस्तीनी कैदियों को अपनी जेलों से रिहा किया जा रहा है। इस युद्ध विराम का दुनिया भर के देशों ने स्वागत किया है। इस दौरान युद्ध विराम पूरी तरह लागू है। मदद और दवाओं से भरे ट्रक गाजा में प्रवेश कर रहे हैं।