चीन का दोहरा चेहरा : मदद की बात करने के बाद भारत की कार्गो विमान सेवा पर लगाई रोक
बीजिंग। चीन की राज्य संचालित सिचुआन एयरलाइंस ने भारत से आने वाली सभी कार्गो फ्लाइट्स पर 15 दिनों के लिए रोक लगा दी है। इस कदम से निजी व्यापारियों को बहुत नुकसान होगा।सेल्स एजेंट्स को लिखे गए पत्र में रविवार को सिचुआन चुआनहांग लॉजिसटिक्स कॉरेपोरेशन लिमिटेड ने कहा है कि छह रूटों पर उनकी कार्गो फ्लाइट्स पर रोक लगा दी गई है। इसमें शिंजियांग से दिल्ली जाने वाली फ्लाइट भी है। पत्र में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि भारत में महामारी की स्थिति को देखते हुए इन उड़ानों पर रोक लगाई गई है। इस पत्र में यह भी कहा गया है कि 15 दिनों के बाद स्थिति की समीक्षा की जाएगी।
सीनो ग्लोबल लॉजिस्टिक्स कंपनी के सिद्धार्थ सिन्हा ने बताया कि माल ढुलाई के शुल्क में 20 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि की गई है। सिचुआन एयरलाइंस की उड़ानों को रद्द करने के फैसले से निजी व्यापारियों के काम में रुकावट आ गई है। अब यह बहुत चुनौतीपूर्ण बन गया है। इन्हें दूसरी एयरलाइंस के जरिए सिंगापुर के रास्ते भेजा जाएगा जिससे सप्लाई में देरी होगी।उल्लेखनीय है कि महामारी के दौरान शिपिंग सेवाओं से लेकर कार्गो फ्लाइट्स का संचालन किया जा रहा था। इससे पहले 23 अप्रैल को चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियान ने कहा था कि चीन हर संभव मदद करने के लिए भारत के साथ बात कर रहा है।