कोविड-19 व्यक्ति के संपर्क में आए डब्लूएचओ के महानिदेशक, बोले - कोई भी लक्षण नहीं दिख रहा
नई दिल्ली। विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक टेड्रोस एडनोम घेबियस ने रविवार को कहा कि उन्हें किसी ऐसे व्यक्ति के संपर्क के रूप में पहचाना गया, जिसका कोविड-19 टेस्ट पॉजिटुल आया था। लेकिन उन्होंने कहा कि वह अच्छा महसूस कर रहे थे और उनके अंदर कोरोना के कोई लक्षण नहीं थे।
टेड्रोस ने एक ट्वीट में कहा, "मुझे किसी ऐसे व्यक्ति के संपर्क के रूप में पहचाना गया है जो कि कोरोन पॉजिटिव पाया गया है। मैं अच्छी तरह से और बिना लक्षणों के हूं, लेकिन आने वाले दिनों के लिए मैंने खुद को क्वारंटाइन कर लिया है और घर से काम करूंगा।
कोरोना देश और दुनिया से खत्म होने का नाम ही नहीं रहा। रविवार को आंकड़ों का बात करें तो 46,964 नए COVID-19 संक्रमण के साथ, भारत में कुल मामले 81,84,083 हो गए हैं। इसके अलावा 470 नई मौतों के साथ मरने वालों का कुल आंकड़ा 1,22,111 हो गया है। कुल सक्रिय और ठीक हो चुके मामले क्रमशः 5,70,458 और 74,91,513 हैं।
आज लगातार तीसरे दिन कोरोना पीड़ितों के दैनिक आंकड़ों में कमी आई है। इससे पहले शनिवार को 48,268 नए मामले सामने आए थे जबकि शुक्रवार को 48,648 नए मामले देखने को मिले थे।