पाकिस्तान में उठी EVM की मांग, राष्ट्रपति ने कहा - ईवीएम से चुनाव होते तो रिजल्ट में देरी नहीं होती

पाकिस्तान में उठी EVM की मांग, राष्ट्रपति ने कहा - ईवीएम से चुनाव होते तो रिजल्ट में देरी नहीं होती
X

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में आम चुनाव के बाद पिछले दो दिनों से वोटों की गिनती जारी है। अभी तक किसी भी पार्टी को बहुमत मिलती दिखाई नहीं पड़ रही है। परिणाम में देरी के चलते अब पाकिस्तान में ईवीएम से चुनाव कराने की मांग उठने लगी है। पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने कहा है कि आम चुनाव में अगर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) का प्रयोग होता तो परिणाम में देरी नहीं होती। राष्ट्रपति अल्वी ने एक्स हैंडल पर शनिवार शाम मुल्क के सामने अपने विचार साझा किए हैं।




अल्वी ने कहा है कि ईवीएम परिणाम में देरी के संकट को रोक सकती थीं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान-तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) ने अपने कार्यकाल में ईवीएम से चुनाव कराने की पुरजोर वकालत की थी। अगर इस बार चुनाव में ईवीएम का प्रयोग होता तो देश परिणामों में देरी से उत्पन्न होने वाले संकट से बच सकता था। राष्ट्रपति ने पार्टी के संघर्ष को याद करते हुए कहा है, "इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन के लिए हमारे लंबे संघर्ष को याद रखें।"

नवाज और इमरान ने किया सरकार बनाने का दावा -

बता दें कि पाकिस्तान में वोटों की गिनती जारी है। इसके बावजूद तीनों प्रमुख पार्टियों की तरफ से सरकार बनाने के दावे किए जा रहे हैं। अब तक आए परिणामों में इमरान खान के समर्थक निर्दलीय उम्मीदवार 100 सीटों के साथ सबसे आगे हैं। नवाज की पार्टी 72 सीटों के साथ दूसरे नंबर पर है। इमरान खान की पार्टी पीटीआई ने भी सरकार बनाने का दावा पेश किया है. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि पाकिस्तान में दोबारा इमरान खान की वापसी होती है या नवाज शरीफ चौथी बार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बनेंगे।

Tags

Next Story