दुबई में इस नजारे को देख भावुक हो गईं डॉ. आयशा सुल्ताना

दुबई में इस नजारे को देख भावुक हो गईं डॉ. आयशा सुल्ताना
X
-भारतीय डॉक्टर की गाड़ी रोक पुलिस ने दी सलामी

दुबई। पूरी दुनिया इस समय कोरोना संक्रमण की जद में है। माहामारी के इस दौरान में डॉक्टर्स योद्धा की तरह काम कर रहे हैं। कहीं लोग फूल बरसा रहे हैं तो कई तालियां बज रही हैं। दुबई में एक भारतीय डॉक्टर उस वक्त हैरान और भावुक हो गई, जब एक पुलिसकर्मी ने उनकी कार रोककर उनके सम्मान में सलामी दी।

हैदराबाद की आयशा सुल्ताना बीते मंगलवार को दुबई में अल अहली स्क्रीनिंग सेंटर में अपनी शिफ्ट खत्म करने के बाद शारजाह अपने घर लौट रही थी। इस दौरान दुबई-शारजाह राजमार्ग पर अल मुल्ला प्लाजा के पास पुलिस ने उनकी कार को रोक लिया।

यह नजारा देख डॉ. सुल्ताना पहले घबरा गईं और पुलिस को दिखाने के लिए अपने जरूरी दस्तावेज निकालने लगीं, लेकिन कर्फ्यू के दौरान पुलिसकर्मी ने दस्तावेजों की जांच करने से मना कर दिया और इसके बजाय उसने डॉक्टर को सलामी दी और कहा कि आप जा सकती हैं।

डॉ. सुल्ताना ने कहा, 'एक डॉक्टर के तौर पर मिलने वाला यह सबसे अच्छा इनाम है। इस अनुभव को मैं कभी नहीं भुला पाउंगी।' उन्होंने ट्विटर पर पुलिसकर्मी को धन्यवाद देते हुए लिखा, 'मैं संयुक्त अरब अमीरात में रहने और यहां के लोगों की सेवा करने के लिए धन्य हूं।'


Tags

Next Story