पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में भूकंप, 20 लोगों की मौत
![पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में भूकंप, 20 लोगों की मौत पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में भूकंप, 20 लोगों की मौत](https://www.swadeshnews.in/h-upload/2021/10/07/569601-baloch.jpg)
X
By - स्वदेश डेस्क |7 Oct 2021 2:49 PM IST
Reading Time: काबुल। पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत के हरनई में गुरुवार तड़के भूकंप जबर्दस्त झटके महसूस किये गए, जिसमें कम-से-कम 20 लोगों के मारे जाने की आशंका जतायी जा रही है। हादसे में 100 से अधिक लोगों के घायल होने की बात कही जा रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आज सुबह लगभग साढ़े तीन बजे हरनई में 6.0 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप के झटके इतने जबर्दस्त थे कि हरनई के आसपास के कई दूसरे स्थानों तक इसका असर देखा गया और घरों व दूसरी इमारतों को नुकसान पहुंचा।
Next Story