सऊदी अरब के तेल डिपो में विस्फोट, आगजनी, हूती विद्रोहियों ने ली जिम्मेदारी
जेद्दा। सऊदी अरब के जेद्दा स्थित एक तेल डिपो में शुक्रवार को विस्फोट के बाद भीषण आग लग गई। तेल डिपो में आग लगने की जिम्मेदारी यमन के हूती विद्रोहियों ने ली है। ये हमला फॉर्मूला वन रेसिंग से ठीक पहले हुआ है। जहां आग लगी, वहां से एफ-1 रेसिंग ट्रैक बहुत पास है।
तेल डिपो की आग लगी तस्वीर और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। तेल डिपो में दूर से आग की लपटें दिख रही हैं और आसमान में कई मीटर ऊपर तक धुएं का गुबार नजर आ रहा है। बताया जा रहा है कि आग लगने से पहले विस्फोट की आवाज सुनाई दी थी।
जानकारी के मुताबिक सऊदी अरब की ऑयल कंपनी सऊदी अरेमको और सऊदी सरकार ने अभी तक इस मामले पर कोई बयान नहीं दिया है। जेद्दा में रविवार को सऊदी अरब ग्रांड प्रीक्स फॉर्मूला वन रेस का आयोजन होना है। ऐसे में इस आयोजन पर खतरा मंडरा गया है। एक पत्रकार ने बताया कि स्थानीय समयानुसार शाम 5.30 बजे धुआं उठता देखा। ये धुआं रेसिंग ट्रैक से कुछ ही दूरी पर एक तेल डिपो से उठ रहा था। कुछ देर में दूर से आग की लपटें उठती हुई दिखाई दीं।