UAE में बदलाव की बयार, पहली बार गैर मुस्लिम को मिला मैरिज लाइसेंस
X
By - स्वदेश डेस्क |28 Dec 2021 3:24 PM IST
अबूधाबी। यूएई में पहली बार गैर मुस्लिम जोड़े को पहला सिविल मैरिज लाइसेंस जारी किया गया है। दरअसल यूएई की कुल आबादी के 90 प्रतिशत लोग विदेशी हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एक कनाडाई जोड़े ने अमीरात की राजधानी अबूधाबी में नए कानून के तहत गैर-मुसलमानों की तरह शादी की।
बताया गया है कि यह कदम "दुनिया भर से कौशल और विशेषज्ञता के लिए दुनिया के अग्रणी गंतव्य के रूप में अबूधाबी की स्थिति को मजबूत करने में योगदान देता है।'' इससे पहले अबूधाबी में गैर मुस्लिमों को नए सिविल लॉ के मुताबिक शादी करने, तलाक देने और बच्चे की संयुक्त कस्टडी हासिल करने का अधिकार दिया गया था।
Next Story