अमेरिका में ओमीक्रोन से पहली मौत, टेक्सास के शख्स ने की थी ये...गलती
टेक्सास। अमेरिका के टेक्सास में कोरोना के ओमिक्रोन वेरिएंट से पहली मौत दर्ज की गई है। इस व्यक्ति को वैक्सीन नहीं लगी हुई थी। स्वास्थ्य विभाग की ओर से कहा गया है कि पीड़ित की उम्र 50 से 60 साल के बीच थी।
अमेरिका के सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल की ओर से कहा गया है कि पिछले सप्ताह तक संक्रमण के मामलों में 73 फीसदी नए वेरिएंट से ही संबंधित हैं, इसलिए अलग-अलग इलाकों में प्रतिबंध बढ़ाए जा रहे हैं। हालांकि, राष्ट्रपति जो बाइडन फिलहाल लॉकडाउन लगाने की तैयारी में नहीं हैं। केवल एक सप्ताह में ओमिक्रोन संक्रमण के मामलों में तकरीबन छह गुना बढ़ोतरी हुई है।
इससे पहले जून के अंत तक कोरोना के डेल्टा वेरिएंट के मामले तेजी से बढ़ रहे थे। दिसंबर की शुरुआत में ब्रिटेन में कोरोना के ओमिक्रोन वेरिएंट के कारण विश्व स्तर पर पहली मौत दर्ज हुई थी। अब तक कोरोना के ओमिक्रोन वेरिएंट के कारण ब्रिटेन में 12 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि ओमिक्रोन से ही संक्रमित 104 लोग अस्पताल में हैं।