फ्रांस के प्रधानमंत्री जीन कास्टेक्स कोरोना संक्रमित, हुए क्वारंटाइन
पेरिस। फ्रांस के प्रधानमंत्री जीन कास्टेक्स सोमवार को कोरोना संक्रमित हो गए । उनके कार्यालय ने कहा है कि वह बेल्जियम से लौटने के बाद कोरोना संक्रमित हुए हैं। जीन 10 दिनों तक पृथकवास में रहकर अपने काम करते रहेंगे। हालांकि अधिकारियों ने यह नहीं बताया है कि जीन में कोरोना के कोई लक्षण पाए गए कि नहीं।
दरअसल कास्टेक्स के बेल्जियम से लौटने के बाद उनकी एक बेटी संक्रमित पाई गई थी। इसके बाद कास्टेक्स की दो जांच की गई। वह दोनों में संक्रमित पाए गए। कास्टेक्स बेल्जियम के प्रधानमंत्री अलेक्जेंडर डी क्रू से ब्रुसेल्स में मिले थे। सरकारी प्रसारक आरटीबीएफ के अनुसार क्रू के कार्यालय ने बताया कि उनकी मंगलवार को जांच की जाएगी और रिपोर्ट आने तक वह पृथकवास में रहेंगे। उल्लेखनीय है कि फ्रांस में तेजी से कोरोना फैल रहा है। बड़ी संख्या में संक्रमित लोगों को अस्पताल में भर्ती किया जा रहा है। कई लोगों की मौत भी कोरोना के कारण हो चुकी है।