आईएस समूह के आतंकवादियों ने युगांडा में 10 लोगों की हत्या की
X
By - Swadesh Desk |20 Dec 2023 2:49 PM IST
युगांडा पीपुल्स डिफेंस फोर्सेज के प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल फेलिक्स कुलायिगये ने कहा कि एलाइड डेमोक्रेटिक फोर्सेज (एडीएफ) नामक संगठन के आतंकवादियों ने मंगलवार सुबह गांव पर हमला किया।
कंपाला। युगांडा के पश्चिमी जिले कामवेंज में इस्लामिक स्टेट समूह से जुड़े आतंकवादियों ने हमला कर 10 लोगों की हत्या कर दी है। मंगलवार को युगांडा पीपुल्स डिफेंस फोर्सेज के प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल फेलिक्स कुलायिगये ने कहा कि एलाइड डेमोक्रेटिक फोर्सेज (एडीएफ) नामक संगठन के आतंकवादियों ने मंगलवार सुबह गांव पर हमला किया। आम लोगों पर यह ताजा हमला है, जिसके लिए एडीएफ को जिम्मेदार ठहराया गया है। एडीएफ की स्थापना युगांडा के मुसलमानों द्वारा 1990 के दशक की शुरुआत में की गयी थी, जिनका आरोप था कि 1986 से सत्ता पर काबिज युगांडा के राष्ट्रपति योवेरी मुसेवेनी ने उनको दरकिनार किया हुआ है।
Next Story