नेपाल में माउन्ट एवरेस्ट के पास हेलीकॉप्टर क्रैश, पायलट और पांच मैक्सिकन नागरिक थे सवार
X
By - स्वदेश डेस्क |11 July 2023 12:35 PM IST
नेपाल अथॉरिटी ने बचाव के लिए रेस्क्यू टीम को भेज दिया है
काठमांडू। माउंट एवरेस्ट के पास सुर्के से मंगलवार सुबह काठमांडू के लिए उड़ान भरने वाले हेलीकॉप्टर लापता हो गया है। त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के प्रवक्ता टेकनाथ सिटौला ने बताया कि यह मनांग एयर कंपनी का हेलीकॉप्टर है। इसमें एक पायलट और पांच विदेशी यात्री सवार हैं।
त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के प्रवक्ता सिटौला के अनुसार ये हेलीकॉप्टर मनांग कंपनी का है।इसमें एक पायलट और पांच मेक्सिकन नागरिक सवार थे। स्थानीय समयानुसार सुबह 10 बजे हेलीकॉप्टर का संपर्क टूट गया। हेलिकॉप्टर लम्जुरा पहाड़ के पास दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। उसकी तलाश की जा रही है। खराब मौसम की वजह से इसमें दिक्कत आ रही है। बचाव दल को रवाना कर दिया गया है।
Next Story