रूस-यूक्रेन युद्ध संकट के बीच मास्को पहुंचे इमरान खान, आर्थिक सहयोग की मांग
मास्को।युद्ध के बादलों के बीच पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान बुधवार की शाम रूस की राजधानी मॉस्को पहुंच गए। इमरान रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के विशेष निमंत्रण पर अपनी पहली यात्रा पर पहुंचे। यहां हवाई अड्डे पर रूसी उप विदेश मंत्री सर्गेई अलेक्सेयेविच रयाबकोव ने इमरान खान और पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल का स्वागत किया।
पाकिस्तान प्रधानमंत्री इमरान खान की मॉस्को यात्रा के दौरान आर्थिक सहयोग सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा करेंगे। पाकिस्तान के प्रतिनिधिमंडल में प्रधानमंत्री खान के अलावा विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार डॉ. मोईद युसुफ, मंत्री फवाद चौधरी, ऊर्जा मंत्री हम्माद अजहर के अलावा अन्य मंत्री और अन्य लोग शामिल हैं। माना जा रहा है कि इमरान रूसी कंपनियों के सहयोग से लंबे समय से लंबित बहु-अरब डॉलर की गैस पाइपलाइन के निर्माण पर जोर देंगे।