पाकिस्तान में हुई सिख की हत्या, IS-K ने ली जिम्मेदारी

पाकिस्तान में हुई सिख की हत्या, IS-K ने ली जिम्मेदारी
X

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पेशावर में सिख हकीम सतनाम सिंह की हत्या की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट खोरासान (आइएस-के) ने ली है।इस्लामिक स्टेट (आइएस) अफगानिस्तान से संबद्ध इस्लामिक स्टेट खोरासान (आइएस-के) ने पाकिस्तान के पेशावर शहर में जाने-माने सिख हकीम की हत्या की जिम्मेदारी ली है। हकीम सरदार सतनाम सिंह (खालसा) गुरुवार को जिस समय अपने क्लीनिक में थे उसी दौरान अज्ञात हथियारबंद लोग उनके केबिन में घुस गए और उनपर गोलियां चला दीं।

हत्या करने के बाद हत्यारे वहां से फरार हो गए। यूनानी पद्धति से इलाज करने वाले सतनाम को चार गोलियां लगी थीं और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। गुरुवार को इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट में आइएस-के ने सतनाम की हत्या करने का दावा किया। तालिबान के काबुल में 15 अगस्त को सत्ता पर काबिज होने के बाद से आइएस-के ने कई अफगान शहरों में हमले तेज कर दिए हैं। इस आतंकी संगठन ने 26 अगस्त को काबुल हवाई अड्डे पर आत्मघाती हमला करने का भी दावा किया था। इस हमले में करीब 178 अफगान और 13 अमेरिकी सैनिक मारे गए थे। हाल के वर्षों में हुए कुछ सबसे जानलेवा हमलों के लिए इस्लामिक स्टेट की खुरासान शाखा को ज़िम्मेदार ठहराया गया है।

Tags

Next Story