फिलीपींस के विश्वविद्यालय के प्रार्थना सभा में बम विस्फो इस्लामिक स्टेट ने ली हमले की जिम्मेदारट
मनीला । फिलीपींस के दक्षिणी प्रांत लानाओ डेल सुर के मरावी शहर स्थित विश्वविद्यालय में रविवार सुबह प्रार्थना सभा के दौरान हुए बम विस्फोट में चार लोगों की मौत हो गई और 50 अन्य घायल हो गए। हमले की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट (आईएस) समूह ने ली है। हमले के बाद फिलीपींस की सेना और पुलिस हाई अलर्ट पर है। राष्ट्रपति फर्डिनेंड मार्कोस जूनियर ने हमले की निंदा की।
पुलिस ने बताया कि विश्वविद्यालय में रविवार सुबह छात्र और शिक्षक प्रार्थना के लिए एकत्रित हुए थे और तकरीबन सुबह सात बजे धमाका हो गया। हमले में तीन महिलाएं और एक पुरुष की मौत हो गई और 50 से अधिक लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि अब तक महज दो मृतकों की ही पहचान हो सकी है।
हमले के बाद सेना के जवानों और पुलिस ने तुरंत इलाके की घेराबंदी कर हमलावरों की पहचान करने के लिए सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है। सुरक्षा के मद्देनजर शहर के चारों ओर सुरक्षा चौकियां भी स्थापित कर दी गई हैं। देर रात आईएस समूह ने हमले की जिम्मेदारी लेते हुए टेलीग्राम पर लिखा कि उसके सदस्यों ने सभा में बम विस्फोट किया था।