Israel-Iran War: इजराइल ने लेबनान और गाज़ा पर की बमबारी, 70 से ज्यादा लोगों की हुई मौत
Israel-Iran War: इजराइल और ईरान के बीच युद्ध विराम होने का नाम ही नहीं ले रहा है l इजराइली सेना ने लेबनान और गाज़ा पर पिछले 24 घंटे के अंदर ताबड़तोड़ बमबारी की l यह हमला लेबनान और गाज़ा के अलग अलग जगहों पर हुई है l दोनों जगहों पर हुए हमलों की वजह से कुल मिलाकर 70 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है l इजराइल की तरफ़ से इस हमले को लेकर जो दावा किया जा रहा है उसमे कहा जा रहा है कि उन्होने हमास और हिजबुल्लाह के कई ठिकानों को भी ध्वस्त किया है जिसमें कई आतंकवादी भी मारे गए है l
कहां पर कितनी हुई मौतें
आज इजराइल की तरफ़ से हुए हमारे की बात की जाए तो उसमे कुल 70 लोग मारे गए हैं l जिसमें से गाजा से 46 लोगों की मौत हुई है वहीं लेबनान हमले से वहां पर 33 लोगों की मौत हुई हैं l इजराइल ने हिजबुल्लाह पर भी हमले का आरोप लगाया है l लेटेस्ट जानकारी के मुताबिक आज यानी बुधवार को हिजबुल्लाह ने इजराइल के हाइफा में एक नर्सरी स्कूल पर ड्रोन से हवाले हमला किया था l इस हमले की खास बात यह रही कि इसमें किसी के जान माल को हानि नहीं हुई l लेकिन हिजबुल्लाह ने इजराइल के नाहयान शहर पर भी हमला किया था जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई थी l
इजराइल पर लगा ये आरोप
आज इजराइल की तरफ़ से लेबनान और गाज़ा पर हुए हमले को लेकर कहा जा रहा है कि इजराइल ने उन क्षेत्रों पर भी हमला किया जिसे पहले से मानवीय क्षेत्र घोषित रखा गया था l लेबनान ने इजराइल पर आरोप लगाते हुए कहा कि बिना किसी चेतावनी के उनपर हमला किया गया है l